उत्तर प्रदेशकानपुर

कानपुर देहात कलेक्ट्रेट में शस्त्र अभिलेखों में खामी देख मंडलायुक्त ने लिपिक को लगाई फटकार

कानपुर देहात। कानपुर देहात जनपद के निरीक्षण के दौरान मंगलवार को मंडलायुक्त डॉ राजशेखर को कलेक्ट्रेट में विभिन्न अभिलेखों में खामियां मिली, शस्त्र अभिलेखों में खामी मिलने पर शस्त्र लिपिक के पेच कसे। उन्होंने पटल लिपिकों को फटकार लगाते हुए जल्द अभिलेख पूरा कराने के निर्देश अफसरों को दिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट के संयुक्त कार्यालय में एक-एक कर सभी पटलों की जानकारी की। इस दौरान लेखा लिपिक पटल, शस्त्र अनुभाग व जेए पटल, राजस्व अभिलेखागार कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शस्त्र अनुभाग में मंगलपुर थाने से जुड़ी अभिलेखों में कुछ खामी मिलने पर शस्त्र लिपिक से जानकारी ली तथा तहसील स्तर पर होने वाले शस्त्रों के नवीनीकरण का ब्यौरा जिले में दर्ज होने के साथ-साथ ऑनलाइन दर्ज करने की बात मंडलायुक्त ने कही, शस्त्र लिपिक को 07 जनवरी तक काम पूर्ण के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह से आख्या भेजने की बात कही, वहीं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी को निर्देशित किया कि बीट इंचार्ज सभी थानों के गांवों को कितने शस्त्र हैं उनकी क्या स्थिति है, इसका संक्षिप्त विवरण व्यवस्थित करने के साथ-साथ जिले में उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कोई समस्या का सामना न करना पड़े। इसी क्रम में जेए पटल पर अभियोजन की पत्रावली दिखाने की बात कही तो जेए लिपिक अलमारी से पत्रावली खोज नही पाये, जबकि मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व एडीएम काफी समय तक पटल पर खडे रहे।

वही मंडलायुक्त ने राजस्व अभिलेखागार (रिकार्ड रूम) का निरीक्षण किया। जहां पर नकल लेने वाले व्यक्तियो के नाम के आगे मोबाईल नम्बर दर्ज नही मिले, नकल लेने वालो मे तुरन्त के प्रार्थना पत्र अधिक मिले, वहीं नरिहा के एक व्यक्ति का सवाल देखना चाहा तो राकेश श्रीवास्तव लिपिक द्वारा सवाल प्रार्थना पत्र खोजकर मंडलायुक्त को नहीं दिखाया जा सका। वही मंडलायुक्त ने सरकारी दस्तावेजों के बीड कराने हेतु समिति गठित कर उक्ति कार्य को कराने के निर्देश जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी को दिए। निरीक्षण से पूर्व मंडलायुक्त ने सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गार्ड ऑफ ऑनर लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदंबा प्रसाद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी गरिमा सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button