उत्तर प्रदेशलखनऊसियासत-ए-यूपी

आम आदमी पार्टी और सपा के बीच नहीं हो पाया गठबंधन! आप अकेले लड़ेगी चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच चल रही गठबंधन की चर्चाओं पर अब विराम लग गया है. दरअसल 24 नवंबर को लखनऊ में आप सांसद संजय सिंह की अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार तेज हो गया था कि दोनों पार्टियां यूपी में मिलकर चुनाव लड़ेंगी, लेकिन अब इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है. दरअसल दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे के फॉर्म्युले को लेकर बात नहीं बनी है और अब आम आदमी पार्टी अकेले ही यूपी चुनाव लड़ेगी.

बता दें कि पार्टी 150 सीटों पर घोषित उम्मीदवारों के एक हफ्ते के भीतर लगभग 100 नामों की दूसरी सूची जारी कर सकती है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा है कि पार्टी अब राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि आप पहले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी थी.

दिसंबर लास्ट तक लगभग 350 उम्मीदवारों के नामों की जाएगी घोषणा

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि हम लगभग एक हफ्ते के अंदर 100 उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे और उसके फौरन बाद बाकी प्रत्याशियों की सूची जारी करेंगे. इस तरह दिसंबर के अंत तक कम से कम 350-400 उम्मीदवारों के नामों को औपचारिक रूप दिया जा सकता था.

सदस्यों और नेताओं को कहा गया, करें तैयारी

दोनों पार्टियों के बीच बातचीत के विफल होने की संभावना तब सामने आई जब पार्टी के सदस्यों को पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के संदेश मिले, जिसमें उन्होंने सभी सीटों के लिए तैयार रहने को कहा गया है. नवंबर में अखिलेश यादव के साथ अपनी बैठक के बाद, संजय सिंह ने बताया था कि बैठक सकारात्मक रही और वो बीजेपी को हराने के लिए 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए एक साथ लड़ेंगे.

हालांकि अब गठबंधन पर दोनों के बीच बात नहीं बनने की बात सामने आई है. पार्टी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के एक सदस्य ने कहा कि स्क्रीनिंग की प्रक्रिया फिर से तेज हो गई है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इससे पहले उत्तर प्रदेश का दौरा कर चुके हैं. इन दोनों के अलावा भी दिल्ली के कई मंत्री उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए सक्रिय हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button