खेल-खिलाड़ीबड़ी खबर

विराट कोहली ने खोली BCCI की पोल, बोले- डेढ़ घंटे पहले फोन पर कप्तानी से हटाए जाने की मिली जानकारी

विराट कोहली को भारतीय वनडे टीम के कप्तान के हटाए जाने पर काफी विवाद हो रहा है. इस मामले में लगातार बयानबाजी हो रही है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जब कहा कि विराट कोहली को उन्होंने खुद फोन कर इस बारे में कहा था तब बात बढ़ गई थी. अब कोहली ने इस मामले में अपना पक्ष रखा है. उन्होंने साफ किया कि वनडे टीम की कप्तानी को लेकर उनसे पहले कोई बात नहीं की गई. उन्हें टेस्ट टीम के सेलेक्शन को लेकर बातचीत के अंत में इस बारे में जानकारी दी गई. कोहली ने साथ ही कहा कि जब उन्होंने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी तब साफ कर दिया था कि वे वनडे और टेस्ट में कप्तान बने रहना चाहते हैं. उस वक्त उसे सहमति रखी गई थी.

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले पत्रकारों से बातचीत में वनडे टीम से हटाए जाने के घटना क्रम के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग (8 दिसंबर को) से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया. चीफ सेलेक्टर ने टेस्ट टीम को लेकर चर्चा की. इस पर हमने सहमति जताई. कॉल समाप्त होने से पहले चीफ सेलेक्टर ने मुझसे कहा कि सेलेक्टर्स ने फैसला किया है कि मैं वनडे कप्तान नहीं हूं. चयनकर्ताओं ने बताया कि वे नहीं चाहते कि वनडे और टी20 में अलग-अलग कप्तान हो. इस पर मैंने कहा कि ठीक है. इससे पहले मुझसे कोई बात नहीं हुई. यही सब हुआ.’

कोहली बोले- आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने की वजह से गई कप्तानी

कोहली ने साथ ही कहा कि वह वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के विजन को पूरा सहयोग देंगे. उन्होंने कहा कि वह वनडे कप्तान से हटाए जाने के फैसले को समझते हैं क्योंकि वे आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था तब सबसे पहले बीसीसीआई से संपर्क किया था. उन्होंने अपनी पूरी बात उनके सामने रखी थी. तब बीसीसीआई ने इस फैसले को प्रोग्रेसिव बताया था. उन्होंने कहा, ‘उस समय मैंने उनसे कहा था कि मैं टेस्ट और वनडे में कप्तानी करना चाहता हूं लेकिन अधिकारियों और सेलेक्टर्स चाहते हैं कि किसी और को यह जिम्मेदारी मिले तो यह उनका फैसला रहेगा.’

भारत की कप्तानी करना गर्व की बात!

विराट कोहली ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम का नेतृत्व करना उनके लिए हमेशा गर्व की बात रही है. उन्होंने कहा, ‘कप्तान के रूप में मैंने काफी गर्व किया है. मैं जैसा कर सकता था वो काम बेस्ट तरीके से किया. अच्छा करने का मेरा मॉटिवेशन कम नहीं हुआ है. कप्तानी के बारे में एक बात जो मैं कहना चाहता हूं कि मैं इस काम के लिए पूरी तरह ईमानदार रहा.’

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button