मनोरंजन

नेहा कक्कड़ के गाने का धमाकेदार क्रेज, 100 मिलियन व्यूज से आगे निकला ‘दिल को करार’ गाना

साल का बेहद पसंदीदा रोमैंटिक नेहा कक्कड़ द्वारा गाया हुआ रिप्राइज़्ड गाना दिल को करार आया हिट होकर पूरी दुनिया में छा गया है. यह एक ऐसा गाना है जिसे नेहा कक्कड़ ने अपने अंदाज में नए तरीके से गाया है. देसी म्यूजिक फैक्ट्री के अंशुल गर्ग द्वारा प्रस्तुत यह एक ऐसा प्यार से भरा हुआ गीत है, जो श्रोताओ में प्यार के मीठे एहसास की छाप छोड़ जाता है, जिसके रील्स की आदत लोगों को लग चुकी है . इस गाने के माध्यम से प्रेम हवाओं में चारो तरफ फ़ैल गया है जिसके वजह से म्यूजिक लेबल गाने को 100 मिलियन से अधिक बार देखे जाने का जश्न मना रहा है .

अपने गानों से लोगों के दिलों पर राज़ करने वाली नेहा कक्कड़ ने इस चार्टबस्टर को गाया है. गाने के रीप्राइज़्ड वर्जन के ऑनलाइन चाहने वालों की बहुत बड़ी संख्या है जिसके वजह से सोशल मीडिया पर चारो तरफ इस गाने के प्यार की लहर दौड़ रही है. नेहा कक्कड़ पर फिल्माए हुए इस नए तरीके से बनाये हुए गाने को रजत नागपाल ने संगीतबद्ध किया है. नेहा की सुखदायक प्रस्तुति और रजत नागपाल की भावपूर्ण रचना ने आज इस गाने को सफलता के शिखर पर बैठा दिया है.

इस गाने को मिले व्यूज पर अपना उत्साह प्रकट करते हुए नेहा कक्कड़ कहती है कि “मुझे लगता है दिल को करार आया के रिप्राइज़्ड वर्जन को गाना मेरे लिए सफल हो गया है क्योंकि मैंने इसे इस तरह से गाया है , ऐसा लगता है जैसे कि मैंने ही इसे कंपोज़ किया है. इस गाने के बहुत ही विशेष प्रशंसक है और वो लोग जब गाने को लेकर अनुरोध करते है तो मेरा दिल ख़ुशी से झूम जाता है . मैं इस बात की आभारी हूँ कि रजत नागपाल ने मुझे इस गीत रूप में एक अनमोल रत्न दिया है.”

देसी म्यूजिक फैक्ट्री के संस्थापक अंशुल गर्ग कहते है कि “नेहा कक्कड़ की ख़ास बात यह है कि नए तरीके से गाये हुए गानों को वो एक नया मोड़ दे सकती है . यह अविश्वसनीय है कि वह गीत की व्याख्या कर श्रोताओं से जुड़ जाती है. उतना ही श्रेय रजत नागपाल को जाता है, जिन्होंने हमें अपनी रचना के माध्यम से प्यार दिखाया है.” दिल को करार आया का रिप्राइज्ड वर्जन देसी म्यूजिक फैक्ट्री के तहत जारी किया गया था, जो भारत का पसंदीदा म्यूजिक लेबल है जो चार्टबस्टर्स देने के लिए जाना जाता है और इंडियन स्वतंत्र संगीत को बढ़ावा देता है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button