देशबड़ी खबर

चुनाव आयुक्त ऑफिस में धरने पर बैठे शुभेंदु अधिकारी, नगर निगम चुनाव दोबारा कराने की मांग पर अड़े

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के साथ पश्चिम बंगाल चुनाव आयुक्त कार्यालय के अंदर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वो फिर से कोलकाता नगर निगम चुनाव कराए जाने की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने टीएमसी पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि कोलकाता नगर निगम चुनाव में वोटिंग नहीं हुई बल्कि टीएमसी ने जबरन वोटों की लूट की है.

शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल मांग कर रहा है कि आज हुए केएमसी चुनाव को चुनाव आयोग अमान्य घोषित करे और दोबारा मतदान कराए. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य चुनाव आयुक्त रीढ़विहीन हैं. शुभेंदु ने कहा कि दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर वो कानूनी रूप से लड़ाई लड़ेंगे और जरूरत पड़ने पर सड़क पर भी उतरेंगे.

‘सड़क पर उतरकर लड़ेंगे’

दोबारा चुनाव कराने की मांग पर अड़ी बीजेपी

बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने आज दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग से मुलाकात की थी. इसके बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग से मुलाकात कर दोबारा मतदान कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सीसीटीवी फुटेज की फॉरेंसिक जांच चाहती हैं. उन्होंने दावा किया कि आज चुनाव के दौरान कई बीजेपी के एजेंटों को पीटा गया और ये सुरक्षा में एक बड़ी चूक है. इसके साथ ही उन्होंने टीएमसी पर वोटों की लूट करने का भी आरोप लगाया.

TMC पर वोटों की लूट का आरोप

आज छिटपुट हिंसा के साथ केएमसी चुनाव संपन्न हुआ. शाम 5 बजे तक 64 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वोटिंग के दौरान दो से तीन जगहों में बमबारी की घटना भी हुई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. चुनाव के दौरान दिनभर छिटपुर हिंसा की खबरें लगातार आती रहीं, हालांकि राज्य चुनाव आयोग चुनाव को शांतिपूर्ण करार दे रही है. वोटों की गिनती 21 दिसंबर को होनी है, लेकिन बीजेपी इस चुनाव को अमान्य घोषित करने की मांग चुनाव आयोग से कर रही है. उसका कहना है कि वोटिंग में धांधली हुई है और इसलिए दोबारा चुनाव कराए जाएं. इसी मांग को लेकर शुभेंदु अधिकारी धरने पर बैठ गए हैं.

केएमसी के लिए कुल 144 वार्डों में चुनाव हुए हैं. कुल 950 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिनमें से 378 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. वोटिंग के लिए कुल चार हजार 959 मतदान केंद्र बनाए गए थे. केएमसी चुनाव में करीब 40 लाख 48 हजार 357 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button