खेल-खिलाड़ी

6 फुट 4 इंच लंबे भारतीय गेंदबाज ने काटा बवाल, 14 विकेट चटकाकर लगाई ‘आग’, कभी विराट कोहली की आंखों का था तारा

बल्लेबाज दाएं हाथ का पर गेंदबाज हैं वो बाएं हाथ वाला. कद 6 फुट 4 इंच. यानी ना लंबाई कम और ना ही मैदान पर इसका इस गेंदबाज का असर. विजय हजारे ट्रॉफी में गेंद से हलचल पैदा कर रहे इस असरदार गेंदबाज का नाम है अनिकेत चौधरी. 31 साल का ये गेंदबाज कभी IPL में विराट कोहली की कप्तानी में यानी कि RCB के लिए भी खेल चुका है. फिलहाल, विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के सफर का गवाह बना है. उसकी गेंदें आग उगल रही है. नतीजा ये है कि वो अब टूर्नामेंट के लीडिंग विकेटटेकर की लिस्ट में शुमार है.

आगे बढ़ें उससे पहले जरा बाएं हाथ के राजस्थान के गेंदबाज अनिकेत चौधरी का इतिहास IPL वाला इतिहास जान लीजिए. इन्होंने IPL की दो टीमों किंग्स इलेवन पंजाब और RCB के लिए खेला है. 2013 में इन्हें पंजाब फ्रेंचाइजी में खुद से जोड़ा था. उसके बाद साल 2017 में यह RCB के खेमें में आ गए. RCB ने 20 लाख के बेस प्राइस से 2 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इन्हें खुद से जोड़ा था. IPL की पिच पर अनिकेत ने विराट कोहली की कप्तानी में RCB के लिए 5 मैच खेले, जिसमें 5 विकेट चटकाए.

6 मैच, 14 विकेट और अनिकेत चौधरी

अब आइए अनिकेत चौधरी के ताजा प्रदर्शन पर, जो कि उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में किया है. यहां वो टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. ये आंकड़ा प्री क्वार्टर फाइनल तक का है. उन्होंने यहां तक खेले 6 मुकाबलों में 14 की औसत से 14 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 20 रन देकर 3 विकेट लेना उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा.

प्री क्वार्टर फाइनल तक विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे सफल गेंदबाज विदर्भ के यश ठाकुर रहे, जिन्होंने 6 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा युजवेंद्र चहल और यश चावला दोनों ने ही अनिकेत चौधरी की तरह 14-14 विकेट लिए हैं.

अनिकेत चौधरी का घरेलू क्रिकेट करियर

घरेलू क्रिकेट में अनिकेत चौधरी का करियर अब तक 154 मैचों का रहा है. इस दौरान उन्होंने 54 फर्स्ट क्लास मैच, 65 T20 मैच और 25 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अनिकेत 25.32 की औसत 201 विकेट ले चुके हैं. इसमें 3 बार 10 विकेट और 12 बार 5 विकेट लेने का कमाल शामिल है. लिस्ट ए में उन्होंने 33.21 की औसत से 28 विकेट चटकाए हैं जबकि T20 में 20.81 की औसत 81 विकेट उनके नाम दर्ज है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button