देशबड़ी खबर

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के कैंपस में लगी भीषण आग, तीन लोगों की हुई मौत, 30 घायल

औद्योगिक नगरी हल्दिया में भीषण आग लगने की सूचना मिली है. आग हल्दिया में इंडियन ऑयल फैक्ट्री के गेट नंबर 1 के अंदर लगी आग लगी. सूत्रों ने कहा कि आज मैग्डलेन के दौरान आग लग गई. IOCL रिफाइनरी में एक हाइड्रोजन सल्फाइड टैंकर में आग लगी है. NDRF, पुलिस, स्वास्थ्य और फायर ब्रिगेड को तुरंत मौके पर आने की सूचना दी गई है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. कई मजदूरों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. हल्दिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

आग पर पाया गया काबू

जानकारी के मुताबिक IOC के कैंपस में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. इसके बाद प्लांट को शटडाउन किया जा रहा था. तभी एक विस्फोट हुआ और आग लग गई. जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग को बुझा दिया.

औद्योगिक नगरी में पहले भी लगी थी आग

औद्योगिक नगरी में इसी साल एक और भीषण आग लगी थी. हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स में तीन अगस्त को अचानक आग लग गई थी. इस आग में तीन मजदूर घायल हो गए थे. इस प्लांट के पाइपलाइन में आग लगी थी. जिसने देखते ही देखते भयानक आग का रूप ले लिया था. आग एक नेफ्था भंडारण टैंक में एक पटाखा इकाई की मरम्मत के दौरान लगी थी. जब तक नेफ्था टैंक में नेफ्था खत्म नहीं हो गया तब तक आग जलती रही.

कोलकाता के गोदाम में लगी थी आग

नवंबर में राजधानी कोलकाता के उल्टाडांगा इलाके में एक गोदाम में भीषण आग लग गई थी. आग इतनी तेज थी कि उसने आसपास के गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया. आग 24 नवंबर की सुबह साढ़े चार बजे लगी थी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button