उत्तर प्रदेशलखनऊ

शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले को लेकर अभ्यर्थियों में रोष, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की तालाबंदी करने की तैयारी

उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में पीड़ित OBC और SC अभ्यर्थी भर्ती में आरक्षण घोटाले के विरोध में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में तालाबंदी करेंगे. हाल ही में बेसिक शिक्षा मंत्री ने सदन में कहा कि भर्ती में किसी तरह का आरक्षण घोटाला नहीं हुआ है. जिसके बाद पीड़ित अभ्यर्थियों में आयोग और मंत्री के खिलाफ आक्रोश एवं नाराजगी है.

आरोप है कि उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की भर्ती में आरक्षण घोटाला की रिपोर्ट नहीं मान रही है. इस मामले में अभ्यार्थी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में 11 बजे तालाबंदी करेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री ने अब से 6 दिन पहले विधानसभा में आयोग की रिपोर्ट ना मिलने का बयान दिया था.

किसी संवैधानिक व्यवस्था का नहीं हुआ उल्लंघन: बेसिक शिक्षा मंत्री

वहीं भर्ती में आरक्षण घोटाले की रिपोर्ट आयोग 29 अप्रैल 2021 को बेसिक शिक्षा विभाग को भेज चुका है. वहीं बेसिक शिक्षा विभाग को रिपोर्ट मिलने के बावजूद मंत्री का कहना है कि कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा मंत्री से 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले पर सवाल किया, जिसके जवाब में डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि विपक्ष अनर्गल आरोप लगा रहा है. कहीं भी किसी संवैधानिक व्यवस्था का उल्लंघन नहीं हुआ है.

मंत्री ने कहा कि इस भर्ती में किसी तरह का आरक्षण घोटाला नहीं हुआ है. यह उनकी जानकारी में नहीं है. 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग कर रहे अभ्यर्थी कई बार बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव कर चुके हैं. उनसे मुलाकात कर चुके हैं. इसके अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा से मुलाकात कर आरक्षण घोटाले की बात कह चुके हैं. हालांकि इस पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष का बयान सामने नहीं आया है. वहीं पीड़ित अभ्यर्थियों में बेसिक शिक्षा मंत्री एंव राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष के खिलाफ आक्रोश एवं नाराजगी है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button