उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

PM मोदी पश्चिमी यूपी को देंगे मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का तोहफा! 4 जनवरी को कर सकते हैं बड़ी चुनावी रैली

उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए जारी होने वाली चुनाव अधिसूचना से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार जनवरी को मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर सकते हैं. इसे वेस्ट यूपी में बीजेपी का चुनावी शंखनाद माना जा रहा है. क्योंकि अभी तक पीएम मोदी ने पूर्वांचल, मध्य, रुहेलखंड और बुंदेलखंड में चुनावी रैलियां की हैं. जानकारी के मुताबिक चार जनवरी को मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया जाएगा और इसी सप्ताह चुनाव आचार संहिता की घोषणा होने की उम्मीद की जा रही है.

फिलहाल पीएम की रैली की तैयारियां वेस्ट यूपी में शुरू हो गई हैं और बीजेपी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं. इस रैली में करीब 1.5 लाख से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, विधायक संगीत सोम, कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, आईजी प्रवीण कुमार व अन्य अधिकारियों ने बुधवार को रैली स्थल में जाकर निरीक्षण किया. दरअसल मेरठ के सरधना विस क्षेत्र अंतर्गत सलवा गांव में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के लिए राज्य सरकार बजट आवंटित किया है. वहीं इस विश्वविद्यालय के लिए पिछले दिनों राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था.

पीएमओ से जल्द मिलेगी मंजूरी

हालांकि कहा जा रहा है कि पीएम मोदी की रैली को लेकर अभी पीएमओ की मंजूरी मिली बाकी है. लेकिन राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने पीएम मोदी की रैली को ध्यान में रखकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. चर्चा है कि पीएमओ से मंजूरी मिलने के बाद 4 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे और इसी के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, विधायक संगीत सोम, कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, आईजी प्रवीण कुमार ने सलवा का दौरा किया. जानकारी के मुताबिक पहली बार पीएम मोदी मेरठ जिले के मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरधना क्षेत्र में रैली करने जा रहे हैं.

अगले सप्ताह जारी किया जाएगा यूनिवर्सिटी का डिजाइन

पश्चिम उत्तर प्रदेश में बनने वाले खेल विश्वविद्यालय का डिजाइन अगले सप्ताह सरकार जारी कर देगी और इसके लिए सरकार ने कंसल्टेंट एजेंसी को जल्द से जल्द डीपीआर के साथ डिजाइन उपलब्ध कराने को कहा है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button