खेल-खिलाड़ी

विराट कोहली के गैरेज में शामिल हुईं दो शानदार नई इलेक्ट्रिक ऑडी कारें, जानें क्या है खासियत

क्रिकेटर विराट कोहली अपने गेम को लेकर तो फैन्स के दिलों में राज करते ही हैं साथ में अपने स्टाइल और कार कलेक्शन के मामले में भी उनका काफी नाम है. भारत के इस क्रिकेटर के पास सुपरकार से लेकर सुपर SUV तक कई शानदार कारें हैं. विराट कोहली लंबे समय से भारत में ऑडी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम कर रहे हैं, जिसके नतीजन उन्हें पहले टॉप-ऑफ-द-लाइन ऑडी कारें गिफ्ट की गई हैं. हाल ही में विराट कोहली के गैरेज में चार इंटरलिंक्ड रिंग्स के फेमस लोगो वाली ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन जीटी शामिल हो गई हैं.

कुछ हालिया वीडियोज में, विराट कोहली को नीले रंग की ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी और लाल रंग की ऑडी ई-ट्रॉन जीटी 4-डोर इलेक्ट्रिक कूप चलाते देखा जा सकता है. ये दोनों कारें स्कोडा ऑडी फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड हैं, जो ऑडी इंडिया की ऑरिजनल कंपनी है. ऑडी इंडिया के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कोहली के लंबे जुड़ाव को देखते हुए, लगता है कि इन दोनों कारों को उन्हें गिफ्ट किया गया है.

कोहली की इलेक्ट्रिक सुपरकार की खासियत

नीले रंग की ऑडी ई-ट्रॉन एसयूवी जिसमें कोहली नजर आ रहे हैं, रेंज-टॉपिंग ई-ट्रॉन 55 वेरिएंट है, जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के कॉम्बो के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव लेआउट मिलता है. ई-ट्रॉन एसयूवी की कंबाइन पावर और टॉर्क आउटपुट 402 बीएचपी और 664 एनएम पर रेट किया गया है. ई-ट्रॉन 55 की 95 kWh लिथियम-आयन बैटरी 484 किमी की मैक्सिमम ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है. एसयूवी के इस खास वेरिएंट की कीमत 1.18 करोड़ रुपए है.

इसी तरह, यहां लाल रंग की ऑडी ई-ट्रॉन जीटी भी रेंज-टॉपिंग वेरिएंट, ई-ट्रॉन जीटी आरएस है. आगे और पीछे दोनों एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ, ई-ट्रॉन जीटी आरएस को एक ऑल-व्हील ड्राइव मिलता है, जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से 637 बीएचपी की कंबाइन पावर और 830 एनएम टॉर्क आउटपुट मिलता है. ये आंकड़े इसे सुपरकार सेगमेंट में जगह देते हैं. कार में 84 kWh लिथियम-आयन बैटरी भी है, जो 472 किमी की मैक्सिमम रेंज देती है. इस वेरिएंट की कीमत 2.16 करोड़ रुपए है.

इन सेलेब्स को भी गिफ्ट की जा चुकी हैं ऑडी कारें 

यह पहली बार नहीं है जब ऑडी ने सेलिब्रिटी ऐड स्ट्रेटजी के तहत किसी सेलिब्रिटी को अपनी कारों को गिफ्ट किया है. विराट कोहली के अलावा, करण जौहर और कियारा आडवाणी जैसी कुछ बॉलीवुड हस्तियों को भी जर्मन कार ने ऑडी ए8 एल गिफ्ट की थी. इस तरह की स्ट्रेटजी से दुनिया भर में कई कार कंपनियों ने कारें गिफ्ट की हैं क्योंकि कार में अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को देखने से कार की डिमांड कई गुना बढ़ जाती है.

नए ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन जीटी के अलावा, विराट कोहली के पास ऑडी की कुछ दूसरी कारें भी हैं. क्रिकेटर के पास R8, R8 LMX, R8 V10 Plus, A8 L W12 Quattro, RS5, S6, Q7 और Q8 जैसे कई ऑडी कार हैं. उनके पास रेंज रोवर वोग, लेम्बोर्गिनी गैलार्डो, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और बेंटले फ्लाइंग स्पर जैसी कुछ दूसरी शानदार कारें भी हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button