देशबड़ी खबर

दहलीज पर खड़ी है कोरोना की तीसरी लहर, अब सतर्क नहीं हुए तो बिगड़ सकते हैं हालात: एक्सपर्ट्स

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. हर नए दिन के साथ दैनिक संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा  है. एक्सपर्ट्स ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अब लोग कोविड को लेकर सतर्क नहीं हुए तो जल्द ही दिल्ली में तीसरी लहर आ सकती है. ऐसी स्थिति में खतरा काफी बढ़ जाएगा.

दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में ही 249 मामले आए हैं, जो 13 जून के बाद सबसे अधिक हैं. तेजी से बढ़ते केस के साथ पॉजिटिविटी रेट भी 0.43 प्रतिशत हो गया है. जो चार महीने बाद सबसे ज्यादा है. नए मरीजों की तुलना में रिकवर होने वालों की संख्या घट रही है. इससे एक्टिव मामले भी बढ़कर 900 के पार हो गए हैं. राजधानी में कोरोना की स्थिति पर एमस के कोविड एक्सपर्ट डॉ. युद्धवीर सिंह का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर दिल्ली की दहलीज पर खड़ी है. अगर अब लोग सतर्क नहीं हुए तो अगले साल की शुरुआत से ही केस काफी तेजी से बढ़ने लगेंगे. इस हिसाब से जनवरी के आखिरी सप्ताह तक हम दिल्ली में कोविड की तीसरी लहर देख सकते है.

ओमिक्रॉन फैल चुका है

कोविड एक्सपर्ट डॉ. अजय कुमार ने बताया कि दिल्ली में जिस हिसाब से ओमिक्रॉन के मरीज मिल रहे हैं. उसे देखकर आंकलन किया जा सकता है कि राजधानी में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड (Community spread) शुरू हो चुका है. कई ऐसे संक्रमित मिल रहे हैं जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी. डॉ. के मुताबिक, जब कोई नया वेरिएंट आता है तो उसे रोकना आसान नहीं होता. कई ऐसे संक्रमित भी होंगे. जिनमें लक्षण नहीं होंगे, लेकिन उनसे अन्य लोगों में यह वेरिएंट फैल रहा होगा. इस वेरिएंट के फैलने के कारण ही कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. जिस हिसाब से केस बढ़ रहे हैं. उससे आशंका है कि आने वाले दिनों में दैनिक संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन एक हजार के आंकड़े को पार कर सकती है. ऐसे स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि लोग अब बिना वजह घर से बाहर न निकलें. साथ ही मास्क को लगाकर ही रखें.

दूसरी लहर में भी ऐसे ही बढ़ा था ग्राफ

डॉ. के मुताबिक, दिल्ली में दूसरी लहर के दौरान भी इसी प्रकार का पैटर्न दिखाई दिया था. उस दौरान भी धीरे-धीरे केस बढ़ने शुरू हुए थे, हालांकि तब डेल्टा के कारण लोगों में कोरोना के गंभीर लक्षण थे, लेकिन इस बार ओमिक्रॉन से खांसी-जुकाम जैसे लक्षण ही दिखाई दे रहे हैं. जिससे ज्यादा लोगों को अस्पतालों में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ेंगी. हालांकि अगर केस काफी तेजी से बढ़ने लगे तो खतरा हो सकता है.

पांच दिन में बढ़ गए 400 एक्टिव मरीज

दिल्ली में कोरोना के हर दिन 80 एक्टिव मरीज बढ़ रहे हैं. पिछले पांच दिनों में एक्टिव मामलों में 400 का इजाफा हो चुका है. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 934 हो गई है. पिछले महीने यह आंकड़ा 300 के आसपास रह गया था. बढ़ते मामलों के कारण कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ाकर 248 कर दी गई है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button