उत्तर प्रदेशरामपुर

रामपुर: ‘भाभी जी घर पर हैं’ के किरदार टिल्लू को मिला ‘अटल अवार्ड’

रामपुर। रामपुर से निकलकर माया नगरी में पहुंच हास्य कलाकार के रूप में पूरी दुनिया को ठहाके लगाने के लिए मजबूर कर रहे अपने शहर के सलीम जैदी को सरकार की तरफ से अटल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया। सलीम जैदी टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं में टिल्लू की भूमिका में मशहूर हैं।

अदाकारी की दुनिया में रामपुर का एक सितारा बुलंदी पर है। कई फिल्मों में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने के बाद धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं के जरिये सलीम जैदी दर्शकों की आंख का तारा बन गए हैं। सलीम जैदी शहर के मुहल्ला लाल कब्र के रहने वाले हैं। शुक्रवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर हुए कार्यक्रम में उन्हें अटल अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

इस दौरान केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह, सांसद व कलाकार मनोज तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। इस बीच सलीम जैदी ने कहा कि मुझे इस पुरस्कार को पाकर बहुत फक्र महसूस हो रहा है। सलीम जैदी ने कहा कि यह पुरस्कार मेरी बहन फरहा और बड़े भाई अदील जैदी के लिए समर्पित है।

उन्होंने अपने डायरक्टर शशांक बाली, राइटर मनोज संतोषी और भाभी जी घर पर हैं सीरियल की पूरी टीम के लिए यह अवार्ड है, क्योंकि उन सब के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। बता दें कि भाभी जी घर पर हैं सीरियल के किरदार टिल्लू के रूप में मशहूर सलीम जैदी के कई डायलाग फेमस हैं, उन्हीं में से- गुरदे छील देंगे तुम्हारे है।

अदाकारी ने उचाइयों पर पहुंचाया अपना टिल्लू

सलीम पिछले करीब सात साल से फिल्मों और धारावाहिक में काम कर रहे हैं। बड़े पर्दे की बात करें तो अभिनेता फरहान अख्तर की फिल्म भाग मिल्खा भाग समेत ओ तेरी, ड्रिप टू भानगढ़ और चलो ड्राइवर में अपनी शानदार भूमिका निभा चुके हैं। छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले एफआइआर, जीनी और जूजू, जीना इसी का नाम है जैसे सीरियल में काम किया है।

पिछले पांच साल से एंड टीवी चैनल पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं में टिल्लू का किरदार निभाकर वह घर-घर में अपनी पहचान बना चुके हैं। इसी सीरियल में शानदार अदाकारी के लिए उन्हे बेस्ट एक्टर इन ए सपोर्टिंग रोल (टिल्लू) दादा साहब फाल्के आइकान अवार्ड मिला है।

स्कूल-कालेज के मंच से मिली सफलता

सलीम जैदी स्कूल-कालेज के दिनों से ड्रामा, खेल, कैंप आदि गतिविधियों में भाग लेते थे। सुंदर लाल इंटर कालेज से इंटर की पढ़ाई की। बाद में रजा डिग्री कालेज से साइकोलोजी में स्नातक किया। वह दिल्ली गए तो वहां आल इंडिया रेडियो के असिस्टेंट डायरेक्टर दानिश इकबाल से मुलाकात हुई। वह ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर एक नाटक दाराशिकोह बना रहे थे। उन्होंने इस नाटक में जहांगीर का किरदार करने को कहा। इस किरदार को निभाते समय मिली वाहवाही के बाद थिएटर से जुड़ गए। कुछ स्टेज शो किए।

इसी दौरान डीडी न्यूज पर धारावाहिक जीना इसी का नाम है में काम मिला। इसके बाद कई धारावाहिक किए। इसके अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ उनके शो कौन बनेगा करोड़पति के प्रोमो में काम किया। इस प्रोमो में उन्हें अमिताभ के साथ हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। आमिर खां के साथ कुपोषण से संबंधित विज्ञापन में काम किया।

वह अपनी कामयाबी का श्रेय परिवार को देते हैं। कहते हैं कि मां बचपन में गुजर गई थी। उनकी बहनों ने मां की तरह प्यार दिया। भाई के साथ ही बहनों ने भी हमेशा उनकी हौसला अफजाई की। हकीकत में इस अवार्ड के हकदार उनके बड़े भाई अदील जैदी और बहन फरहा, हिना और निशात हैं। इन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button