उत्तर प्रदेशलखनऊ

रहें सतर्क, नव वर्ष को लेकर राजधानी में सज रहा अवैध शराब का कारोबार

लखनऊ। वर्ष 2021 अपनी अंतिम सांसें ले रहा है और वर्ष 2022 दस्तक देने को तैयार है। राजधानी लखनऊ धीरे-धीरे नव वर्ष के जश्न में डूब रही है। पर जरा सतर्क रहें, क्योंकि नववर्ष को लेकर राजधानी में अवैध शराब का कारोबार भी सज रहा है। जी हां शहर में नये वर्ष के जश्न के लिए दूसरे राज्यों से बड़े पैमाने पर अवैध शराब का आयात शुरू हो गया है।

आबकारी विभाग ने बनाई 6 छापेमारी टीम

आबकारी विभाग, लखनऊ जोन की ओर से नववर्ष में अवैध व सबस्टैंडर्ड शराब की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए विभाग की ओर से सर्किल वार छापेमारी करने के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं। वहीं टीम की ओर से नाइट चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया गया है।

हरियाणा व दिल्ली से सर्वाधिक मात्रा में आ रही अवैध शराब : डिप्टी कमिश्नर

आबकारी विभाग, लखनऊ जोन के डिप्टी एक्साइज कमिश्नर ने बताया कि पूर्व में पंजाब और पश्चिम बंगाल की ओर से सर्वाधिक शराब आती थी, पर अब अवैध शराब का सबसे अधिक स्टॉक हरियाणा और दिल्ली से आता है। हालांकि दिल्ली से आने वाले स्टाॅक को अधिकांशत: गाजियाबाद या मथुरा में पकड़ लिया जाता है। वहीं क्षेत्रीय स्तर पर सबसे अधिक अवैध शराब लखीमपुर-खीरी, उन्नाव व सीतापुर में तैयार की जाती है। नये साल के करीब आने पर इन जगहों पर बड़े पैमाने पर अवैध शराब तैयार की जाती है। इसके लिए विभाग की टीमें छापेमारी कर रही हैं।

बिना बार कोड न खरीदें शराब, 9454482300 पर करें शिकायत

उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग की ओर से नववर्ष को लेकर एडवायजरी जारी की गई है। जिसके तहत ग्राहकों को बिना बार कोड, बैच नंबर व एक्सपायरी देखे शराब का क्रय न करने की अपील की गई है। इसके अलावा अवैध शराब के निर्माण व खरीद-बिक्री के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर 9454482300 नंबर व्हाट्स एप या upexcise17@gmail.com पर मेल कर शिकायत करने की अपील की है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button