उत्तर प्रदेशबलरामपुर

बलरामपुर में चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान की गोली मार कर हत्या, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र में एक ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. शोर सुनकर ग्राम प्रधान को बचाने गए युवक पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र में रूपनगर के ग्राम प्रधान राधेश्याम वर्मा (55) रविवार को अपने खेत से गन्ना काटकर घर लौट रहे थे, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें गोली मार दी. शोर सुनकर ग्राम प्रधान को बचाने दौड़े गांव के ही युवक मनीष वर्मा (25) पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया. ग्राम प्रधान और युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राधेश्याम वर्मा को मृत घोषित कर दिया जबकि मनीष वर्मा की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है.

गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने सोमवार को बताया कि महराजगंज तराई थाने में चार लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार दल बनाए गए हैं वहीं गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, यह हमला पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर किया गया है.

राजधानी लखनऊ के विकासनगर इलाके में एक पति ने सरेराह अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया और उसके बाद वह चाकू लेकर खुद थाने पहुंचा. जानकारी के मुताबिक जगरानी अस्पताल के पास रविवार दोपहर शकील अंसारी नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी गुलशन खातून की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और इसके बाद वह खून से सना चाकू लेकर गुडंबा थाने पहुंचा और कहा- मैंने पत्नी का मर्डर कर दिया है. पुलिस ने आरोपी शकील को गिरफ्तार कर लिया है. इंस्पेक्टर गुडंबा सतीश साहू ने एडीसीपी प्राची सिंह को सूचना दी और आरोपी शकील को हिरासत में ले लिया और इसी बीच विकासनगर पुलिस गुडंबा थाने पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.

(भाषा इनपुट के साथ)

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button