उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

यूपी में फिर से महामारी एक्ट लागू, 24 घंटे में मिले 80 संक्रमित; 46 जिलों में फैला कोरोना वायरसलों में फैला कोरोना

देशभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में COVID-19 के मामलों में वृद्धि के बाद, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को COVID प्रभावित राज्य घोषित किया गया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने 27 दिसंबर को एक आदेश में कहा कि स्थिति का आकलन करने के बाद ये फैसला लिया गया है. प्रसाद ने आदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश जन स्वास्थ्य एवं महामारी नियंत्रण अधिनियम, 2020 की धारा 3 के तहत पूरे राज्य को कोविड प्रभावित घोषित किया गया है. यह घोषणा 31 मार्च, 2022 तक या अगले आदेश दिए जाने तक, जो भी पहले हो, तक प्रभावी रहेगी. गौरतलब है कि एक-दो दिन में सरकार कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर सकती है. 25 दिसंबर को शासन ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाया था.

दरअसल, कोरोना के केस प्रदेश के जिलों में लगातार एक बार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, मंगलवार को यूपी में कोरोना के 80 नए केस मिले हैं.यह बीते 24 घंटे में दोगुना आंकड़ा है. जहां सोमवार को 40 संक्रमित मिले थे. ऐसे में मंगलवार को सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर में रिपोर्ट हुए हैं. यहां 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, गाजियाबाद में 12, लखनऊ में 11, आगरा में 5, मेरठ और मथुरा में 3-3 मामले आए हैं. इस दौरान 11 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. उधर, मुरादाबाद में 8 कोविड पॉजिटिव मिले हैं. यहां 2 केस पहले से थे. फिलहाल अब यहां एक्टिव केसों की संख्या 10 हो गई है.

प्रदेश के 46 जिलों में फिर कोरोना ने फैलाए अपने पैर

बता दें कि प्रदेश के 46 जिलों में एक बार फिर से कोरोना तेजी से अपने पैर पसार चुका है, जबकि 29 जिलों में कोई एक्टिव केस नहीं है. हालांकि एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 392 हो गई है. वहीं, यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 9 करोड़ 23 लाख 44 हजार 421 सैंपल की जांच हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 1 लाख 93 हजार 896 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 80 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

2 डोज लेने वालों का आंकड़ा 7 करोड़ के हुआ पार

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना वैक्सीनेशन की 19 करोड़ 72 लाख 53 हजार 133 डोज लगाई जा चुकी है, जिनमें से 12 करोड़ 63 लाख 65 हजार 69 को पहली डोज लगी है. वहीं 7 करोड़ 8 लाख 88 हजार 64 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. ऐसे में सोमवार को प्रदेश के 16 हजार 222 केंद्रों पर वैक्सीन की डोज लगाई गई थी, जिसमें 14 लाख 17 हजार 508 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी. वहीं, मंगलवार को प्रदेश के 16 हजार 221 केंद्र पर वैक्सीनेशन हुआ.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button