उत्तर प्रदेशकानपुर

कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर ठिकाने के बाद कन्नौज से 19 करोड़ कैश बरामद, DGGI ने बताया अबतक की सबसे बड़ी नकदी वसूली

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज में पैतृक आवास पर पांच दिनों से चल रही छापेमारी पूरी हो गई है. आखिरकार नोटों की गिनती पूरी होने के बाद मंगलवार को एसबीआई की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच चार बक्सों में करीब 19 करोड़ रुपये लेकर एसबीआई की शाखा में पहुंची. वहीं बरामद सोना डीआरआई (DRI) को सौंपा गया है. डीजीजीआई (DGGI) के अधिकारियों के अनुसार, यह सबसे बड़ी नकद वसूली है.

डीजीजीआई के अतिरिक्त निदेशक जाकिर हुसैन ने बताया कि कन्नौज में कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापेमारी में हमने अपना ‘पंचनामा’ समाप्त कर लिया है. बरामद सोना डीआरआई को सौंपा. वहीं मामले में अब जांच चालू कर दी गई है. हुसैन ने बताया कि करीब 19 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए.

बरामद 19 करोड़ नकदी कानपुर से अलग

उच्च अधिकारियों के अनुसार, यह सबसे बड़ी नकद वसूली है. अतिरिक्त निदेशक जाकिर हुसैन ने साफ किया कि कानपुर में जो सोना बरामद हुआ वह अलग है. यहां (कन्नौज) हमने करीब 19 करोड़ रुपए नकद बरामद किए. गौरतलब है कि आयकर और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा गत दिनों की गई छापेमारी में कानपुर में इत्र व्यापारी के घर से लगभग 257 करोड़ रुपये नकद, 25 किलो सोना और 250 किलो चांदी बरामद की गई थी. अदालत के आदेश पर पीयूष जैन को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

अमित शाह ने फिर बोला अखिलेश पर हमला

इससे पहले भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया था कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन से समाजवादी पार्टी के संबंध रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मंगलवार को हरदोई की सभा में कहा कि कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने छापा मारा तो भाई अखिलेश के पेट के अंदर मरोड़ होने लगा, कहने लगे कि राजनीतिक द्वेष के कारण छापा मारा गया है और आज उन्हें जवाब सूझ नहीं रहा है कि समाजवादी इत्र बनाने वाले के यहां से छापे (कन्नौज और कानपुर में इत्र व्यापारी के यहां छापा) में ढाई सौ करोड़ रुपये मिला है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button