उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुगल गार्डन का नाम बदले जाने पर बिफरे अखिलेश यादव

  • हो सकता है कि हमारा नाम भी अमृत कर दिया जाए: अखिलेश यादव

लखनऊ। केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया। इस बात पर विपक्षी दल हमलावर है। इसी कड़ी सपाअध्यक्ष अखिलेश यादव की तीखी प्रतिक्रिया आई है। अखिलेश ने कन्नौज में मीडिया से करते हुए सरकार पर हमला बोला और कहा कि ‘मैं तो कहता हूं की इस एक्सप्रेस-वे (आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे) का नाम भी बदलकर अमृत एक्सप्रेस-वे कर दो। ’

अखिलेश यादव आगे कहते हैं, ‘ऐसा भी हो सकता है कि हमारा आपका नाम भी अमृत कर दिया जाए। कल हमको मंदिर दर्शन नहीं करने दिया… इससे भी बड़ा सवाल है कि यह बीजेपी के लोग तय करेंगे कि कौन क्या करेगा? मुगल गार्डन का नाम भाजपा तय करेगी? भारतीय जनता पार्टी के लोगों को शर्म आनी चाहिए जो अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। ’

आगे अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जो काम सपा के जिम्मे हैं उनका भी नाम बदल दीजिये। अमृत म्यूजियम कर दो, अमृत इंजीनियरिंग कॉलेज कर दो, अमृत सुसू घर कर दो, क्यों इज्जत घर नाम रखा है.’ आगे पुलिस कस्टडी में जान गंवाने वाले बलवंत सिंह मामले में अखिलेश यादव ने कहा, ‘भाजपा बलवंत सिंह के परिवार की मदद नहीं कर पा रही हैं, उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी तक नहीं मिली जबकि वह उन्हीं कि जाति की है.’

मुगल गार्डन बना अमृत उद्यान

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमृत उद्यान उत्सव 2023 का उद्घाटन कर दिया है। शनिवार को भारत सरकार ने ऐतिहासिक और शानदार मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रख दिया। इस गार्डेन के द्वार आम जानता के लिए साल में केवल एक ही बार खोले जाते हैं। वर्षो से मुग़ल गार्डन के नाम से प्रसिद्ध यह गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button