राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका अति महत्वपूर्ण-राजेश पाण्डेय
प्रशासन और पत्रकार का सम्बन्ध अटूट - जिलाधिकारी सुलतानपुर

सदभावना का प्रतीक समाचार03 अप्रैल23
पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित संगोष्ठी व शपथ ग्रहण समारोह में बोले वक्तासुलतानपुर।
पत्रकार देश के सजग प्रहरी हैं उनकी सुरक्षा और सम्मान आवश्यक है। राष्ट्र के निर्माण में पत्रकारिता का योगदान महत्वपूर्ण है। यह बातें उत्तर प्रदेश शासन की नमामि गंगे परियोजना के विशेष सचिव वरिष्ठ आईएएस राजेश पाण्डेय ने कहीं।
रविवार को पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के शपथ ग्रहण समारोह में आयोजित राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका एवं चुनौती विषयक संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। संगोष्ठी की विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि प्रशासन और पत्रकार का संबंध अटूट होता है।हम सबको परस्पर सामंजस्य स्थापित कर समाज को दिशा देनी चाहिए | पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा अपनी यूपीएससी की तैयारियों में पत्रकारिता और अखबार के योगदान पर चर्चा की और वर्तमान समय में पत्रकार की भूमिका को प्रासंगिक बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गंभीर है। मुख्य वक्ता मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता की चुनौती काफी बढ़ गई है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में दुनिया के सबसे ज्यादा पत्रकार पीड़ि़त हो रहे हैं , यह चिंतनीय है। वरिष्ठ साहित्यकार युग तेवर पत्रिका के सम्पादक कमल नयन पाण्डेय ने कहा कि यथार्थ की पीठ पर ही आदर्श का पौधा विकसित हो सकता है इसलिए पत्रकारिता को सचेत रहना होगा। आज भी सच को सच लिखने वाले लोग विद्यमान हैं | पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी कलम के सिपाही कलम को बचाना, कलम को कोई कलम न करने पाए और उन्होंने राजा और बीमार हाथी की कहानी को आज के पत्रकारिता के परिप्रेक्ष्य में बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। श्री द्विवेदी ने कहा कि वे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संरक्षक के नाते पत्रकारों के सुख दुःख में उनके साथ हैं | पूर्व मंत्री संदीप शुक्ल ने पत्रकारों के लिए वेतन और पेंशन की मांग करते हुए कहा कि पत्रकारों का आर्थिक रूप से मजबूत होना जरूरी है। दो सत्रों में हुई संगोष्ठी का संचालन ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने किया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ.भगवान प्रसाद उपाध्याय ने संगठन के इतिहास की जानकारी दी और अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि पत्रकार की लेखनी मानवीय मूल्यों की संवाहिका होती है | हम जब पश्चिम से पूरब की ओर आते हैं तो सांस्कृतिक मूल्यों का संक्षरण होता है | इस अवसर पर डा० उपाध्याय ने नवगठित जिला व तहसील इकाईयों को शपथ दिलाई।अभ्यागतों का स्वागत राष्ट्रीय चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ अशोक कुमार मिश्र , पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव विजय विद्रोही और राष्ट्रीय संगठन सचिव सत्य प्रकाश गुप्ता , अयोध्या मंडल के अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी अयोध्या मंडल कोषाध्यक्ष सुनील राठौर अयोध्या मंडल मीडिया प्रभारी अंजनी तिवारी सहित जिला उपाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और जिला मुख्य महासचिव श्रीकृष्ण पाण्डेय जिला कोषाध्यक्ष पंकज पाण्डेय व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया | आभार ज्ञापन जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार राजेश मिश्र, सचिवालय के अनुभाग अधिकारी आशुतोष पाण्डेय, समाज सेविका जया सिंह, जटाशंकर पाण्डेय, व्यापारी नेता हिमांशु मालवीय, पत्रकार महासंघ के देश दर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रदीप सिंह , सुलतानपुर के साहित्य और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी केशव प्रसाद मिश्र , वरिष्ठ संगठन मंत्री पवन मिश्र, आडिटर मनोज मिश्र, तहसील अध्यक्ष कादीपुर रमेश त्रिपाठी, तहसील अध्यक्ष लंभुआ ओमप्रकाश शुक्ला, तहसील अध्यक्ष जयसिंहपुर पवन कुमार मिश्र, तहसील अध्यक्ष बल्दीराय भूपेन्द्र सिंह सहित पत्रकार महासंघ के अनेक निष्ठावान पत्रकार साथी और भारी संख्या में सुल्तानपुर अमेठी के सदस्य उपस्थित रहे। निश्चित रूप से सुल्तानपुर की जिला इकाई ने एक मील का पत्थर स्थापित किया और यह ऐतिहासिक आयोजन कई संदर्भों में चर्चा का विषय बना हुआ है |



