अजय कुमार पांडेय 20 मई2023
सदभावना का प्रतीक समाचार
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। रानीगंज तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 112 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये जिनमें से 08 शिकायतें इस प्रकृति की पायी गयी जिनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 112 शिकायतों में से 32 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 57, विकास विभाग से 11 एवं 12 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुये शिकायतकर्ता को पूर्णरूप से संतुष्ट किया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य लक्ष्य है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर अथवा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा ससमय संज्ञान न लेने को गम्भीरता से लेते हुये जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि कार्यो में ढिलाई कदापि न बरती जाये, कोई भी गरीब व्यक्ति किसी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में भूमि विवाद/अतिक्रमण की शिकायतों पर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम मौके पर जाकर भेजकर स्थलीय निरीक्षण करते हुये निष्पक्ष ढंग से निस्तारण करायें।
पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा सुनी गयी। उन्होने पुलिस अधिकारियों/थानाध्यक्षकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही की जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि प्रत्येक दशा में पीड़ित को न्याय मिले। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, उपजिलाधिकारी रानीगंज सौम्य मिश्र, तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
(2)
क्रमशः;समस्त गौशालाओं में वृहद वृक्षारोपण कराया जाये-जिलाधिकारीप्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल देर सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने वर्षाकाल 2023 में जनपद में कराये जाने वाले वृक्षारोपण, मा0 एन0जी0टी0 के आदेशों के अनुपालन, गंगा आरती, गंगा घाटों पर चौपाल, मिशन लाईफ कार्यक्रम तथा गंगा घाटों पर स्वच्छता आदि पर चर्चा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी विभागों को शासन द्वारा पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौध रोपण के तहत जनपद को आवंटित 4592771 पौध रोपण लक्ष्य को पूर्ण कराने एवं वृक्षारोपण हेतु मुख्यतः बड़े-बड़े स्थलों, गौशालाओं एवं तालाबों के बन्धों पर सघन वृक्षारोपण कराने के लिय निर्देशित किया। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त गौशालाओं में वृहद वृक्षारोपण कराया जाये। उन्होने अधिकारियों से कहा कि जिन स्थलों पर वृक्षारोपण होना है उनका चयन समय रहते कर रहें। बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों के बाउण्ड्री वाल के किनारे-किनारे वृक्षारोपण करायें। उन्होने कहा कि धार्मिक मन्दिरों पर वृक्षारोपण हेतु स्थल का चयन कर लिया जाये। उन्होने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिये अधिक से अधिक पौधरोपित किये जाये। गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जे0पी0 श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
——————-