मनोरंजन

बॉम्बे हाईकोर्ट से आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली को मिली राहत, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ मानहानि केस पर लगी रोक

संजय लीला भंसाली  बॉलीवुड में उन फिल्मकारों में से एक हैं जिनकी लगभग हर फिल्म का विवादों से सामना हो ही जाता है. सबसे पहले उनके फिल्मों के विषय हमेशा चर्चा में रहते ही हैं. लेकिन फिल्म फ्लोर पर आने और रिलीज तक में कोई ना कोई विवाद पैदा हो जाता है. इस बार भी उनकी आगामी फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से एक विवाद जुड़ गया है. उनके इस फिल्म पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन कोर्ट ने इस मामले पर स्टे लगाकर इस फिल्म से जुड़े लोगों को राहत दे दी है.

पिछले दो साल से बन रही संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट को मुख्य भूमिका के लिए चुना गया था. इस फिल्म में एक बोल्ड किरदार के लिए आलिया का चुना जाना आश्चर्यजनक था लेकिन टीजर में उन्होंने बताया कि वो ये किरदार निभा सकती हैं. इस फिल्म की चर्चा में आने के बाद इस फ़िल्म के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था. अब इस मुकदमे पर बॉम्बे हाइकोर्ट ने बुधवार को से स्टे लगा दिया है. इस से जुड़े निर्देशक संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट को नामजद किया गया था.

गंगूबाई कोठेवाली के जीवन पर फिल्म होने का है दावा

इस फिल्म की कहानी को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये हुसैन जैदी की नॉवेल ‘ द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई’ के एक चैप्टर पर आधारित है. ये गंगूबाई कोठेवाली के जिंदगी पर आधारित फिल्म है. खुद को गंगूबाई का गोद लिया बेटा बताने वाले बाबूजी शाह का कहना है कि इस फिल्म के कई हिस्से में गंगूबाई के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है. ये उनकी छवि को खराब करने की कोशिश है. इसी आधार पर वो फिल्म की रिलीज पर रोक मांग कर रहे थे. इसके बाद मेकर्स पर मानहानि का केस भी किया. हालांकि इस केस लार बॉम्बे हाइकोर्ट ने अब रोक लगा दिया है.

आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन भी हैं खास रोल में

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ एक क्राइम ड्रामा फ़िल्म है जो मुम्बई की के कोठेवाली की कहानी है. जिसका वहां के क्राइम से एक गहरा नाता होता है. आलिया भट्ट इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. उनके अलावा अजय देवगन, विजय राज और शांतनु महेश भी दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट पहले जनवरी में थी जो साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ से टकरा रही थी लेकिन अब ये फिल्म अगले साल 18 फरवरी 2022 को थिएटर में रिलीज होगी.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button