मनोरंजन

अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला को किया खास तरीके से विश, कहा- याद रहे मैं और मां हमेशा साथ रहेंगे

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर का आज बर्थडे है. अंशुला के बर्थडे पर भाई अर्जुन ने एक क्यूट वीडियो शेयर करते हुए बहन को विश किया है. इसके साथ ही अर्जुन ने एक मैसेज भी लिखा है. वीडियो में आप देखेंगे कि दोनों एक जैसी टी शर्ट और शर्ट पहने हुए हैं और दोनों डांस कर रहे हैं. बैकग्राउंड में बादशाह का गाना जुगनु चल रहा है.

वीडियो शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, हमेशा अच्छे दिल वाली इंसान रहना, हर दिन अपने बेस्ट वर्जन में रहना. हमेशा खुश रहना और स्माइल करते रहना. याद रहे मैं और मैं हमेशा तुम्हारे साथ हैं. हैप्पी बर्थडे अंशुला कपूर. आशा है जो तुम चाहती हो वो सब तुम्हें इस साल मिले. लव यू. अर्जुन के इस पोस्ट पर अंशुला ने भी आई लव यू कमेंट किया है हार्ट इमोजी के साथ. फैंस और सेलेब्स भी अर्जुन के पोस्ट पर अंशुला को बर्थडे की बधाई दे रहे हैं.

यहां देखें अर्जुन का पोस्ट 

https://www.instagram.com/p/CYCfrCyq1dn/?utm_source=ig_embed&ig_rid=078a0a49-1b6e-4761-85d2-94f435ffd949

अर्जुन के अलावा अंशुला को पिता बोनी कपूर ने भी विश किया है. बोनी हाल ही में इंस्टाग्राम पर आए हैं. बोनी ने अंशुला को किस करते हुए एक फोटो शेयर की है. इसमें दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं.

फोटो शेयर करते हुए बोनी ने लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरी वंडर चाइल्ड, मेरी सुदंर और जीनियस बच्चा.

यहां देखें बोनी कपूर का पोस्ट

बता दें कि बोनी कपूर के चारों बच्चों में अंशुला कपूर ही एक्टिंग की दुनिया में नहीं हैं. अंशुला के अलावा अर्जुन, जाह्नवी पहले से ही बॉलीवुड में धमाल मचा रहे हैं. वहीं खुशी भी जल्द बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. फिलहाल वह डेब्यू से पहले एक्टिंग सीख रही हैं. कुछ समय बाद खुशी भी बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा हो जाएंगी. हालांकि अंशुला का शुरू से एक्टिंग की दुनिया से कोई लेना-देना नहीं है. वह थोड़ी शर्मीली भी हैं. इसके अलावा वह अपना खुद का काम हैंडल कर रही हैं.

अंशुला फैन काइंड वेबसाइट की फाउंडर हैं. इस वेबसाइट के जरिए अंशुला जरूरत मंद लोगों की मदद करती हैं. इसके लिए वह सेलेब्स का सपोर्ट भी लेती हैं. वह किसी भी सेलेब के साथ फैंस का कुछ इवेंट रखवाती हैं और इसके जरिए जो भी कमाई होती है वो चैरिटी पर जाता है. अंशुला के इस काम के लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई है. कोविड के दौरान भी अंशुला ने फैन काइंड के जरिए कई जरूरतमंद लोगों की मदद की थी.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button