मनोरंजन

Corona attack : साउथ सिनेमा के बड़े कॉमेडी स्टार वाडिवेलु कोरोना के बाद अस्पताल में भर्ती, ओमिक्रॉन की हो रही है जांच

कोविड का कहर एक बार फिर दुनियाभर में कहर मचा रहा है. जैसे तैसे लोग इस महामारी से निकलकर राहत की सांस लेने लगे थे कि एक बार फिर ये बीमारी सक्रिय हो गई है. भारत में भी इसका बड़ा असर देखने को मिल रहा है.बॉलीवुड में जहां कई सितारे इसकी चपेट में आ गए है। तो वहीं टॉलीवुड के फेमस कॉमेडियन वाडिवेलु के भी इसकी चपेट में आ गए हैं.

लंदन से लौटे वाडिवेलु कोविड के हुए शिकार

हाल ही तमिल अभिनेता संगीत निर्देशक संतोष नारायणन और निर्देशक सूरज ‘नई शेखर रिटर्न्स’ के प्री-प्रोडक्शन कार्य के लिए लंदन गए थे. लेकिन लंदन से लौटने पर वाडिवेलु में कोविड -19 के लक्षण विकसित हुए.ऐसे में एक्टर ने बिना देर किया डॉक्टर्स की सलाह पर कोरोना की जांच कराई तो रिपोर्ट में कॉमेडियन को पॉजिटिव पाया गया.

बताया जा रहा है कि एक्टर फिलहाल हॉस्पिटल में एडमिट हैं और डॉक्टर्स की एक विशेष टीम उनका इलाज कर रही है. वहीं आशंका जताई जा रही है कि वाडिवेलु ओमिक्रॉन वेरिएंट के संपर्क में आए हैं. हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है. साथ ही एक्टर का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने अभी तक कोई भी अपडेट शेयर नहीं की है.

लेकिन मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए वाडिवेलु के सैम्पल भेज दिए गए हैं. ऐसे में जबसे वाडिवेलु के बीमार होने की खबर सामने आई है. उनके फैंस उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं साथ ही उम्मीद कर रहे हैं की उनके स्वास्थ्य से जुड़ी हर अपडेट उनके मिलती रही. पिछले महीने की शुरुआत में अभिनेता कमल हासन को भी कोरोनोवायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.फिलहाल कमल हसन स्वस्थ हैं.

वाडिवेलु के कॉमेडी सीन्स

अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसने पर करते हैं मजबूर

वडिवेलु को तमिल फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट कॉमेडियन में से एक मानना जाता है .उनका कॉमेडी का अंदाज काफी अलग माना जाता है.उनके प्रशंसक उन्हें प्यार से वैगई पुयाल कहते हैं.हालांकि पिछले कुछ सालो वो लाइमलाइट से दूर थे लेकिन जल्द ही वडिवेलु ‘नई शेखर रिटर्न्स’ नामक फिल्म वापसी करने की तैयार कर रहे हैं.जिसके लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया था .जिसे काफी पसंद किया गया. उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्मों में कालम मारी पोचू, वेट्री कोडी कट्टू, थवसी शामिल हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button