मनोरंजन

सैफ अली खान ने विक्रम वेधा का दूसरा शेड्यूल किया खत्म, ऋतिक रोशन के साथ मचाएंगे धमाल

लंबे समय से चर्चा में रही एक्शन से भरपूर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha Hindi remake) को लेकर टी सीरीज ने बड़ा ऐलान किया है. जो इस फिल्म की राह देख रहे फैंस के लिए बेहद खास है. टी सीरीज ने अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल अकाउंट से फिल्म से जुड़ी खास जानकारी शेयर की है.

फिल्म का दूसरा शेड्यूल हुआ पूरा

फिल्म विक्रम वेधा 2022 में आने वाली उन फिल्मों में से है, जिसे लेकर फैंस और इंडस्ट्री के लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है. जबसे फिल्म का ऐलान हुआ था तभी से सैफ अली खान और ऋतिक रोशन जैसे टैलेंटेड स्टार्स को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस के बीच काफी उत्सुकता बनी हुई है. जहां फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल ऋतिक रोशन ने आउट ऑफ इंडिया में शूट किया.

वहीं सैफ अली खान इस फिल्म के सेकेंड शेड्यूल को लेकर काफी टाइम से लखनऊ में शूटिंग कर रहे थे. जो फाइनली अब पूरी हो चुकी है और इसकी जानकारी खुद टी-सीरिज द्वारा सोशल मीडिया पर साझा करते लिखा है कि फिल्म का सैकंड शेड्यूल लखनऊ में रैपअप किया गया है. साथ ही बताया कि ये फिल्म वर्ल्ड वाइड 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगी.

तमिल की रीमेक है सैफ-ऋतिक की फिल्म

विक्रम वेधा इसी नाम की तमिल फिल्म की रीमेक है. जिसे लेखक और डायरेक्टर्स पुष्कर और गायत्री ने डायरेक्ट किया था. अब इसके हिंदी रीमेक को भी यही डायरेक्टर्स डायरेक्ट कर रहे हैं. ऑरिजिनल फिल्म में आर. माधवन और विजय सेतुपति ने लीड रोल निभाया था और अब रीमेक में सैफ अली खान विक्रम नाम के पुलिस ऑफिसर का किरदार करने वाले हैं और ऋतिक रोशन नेगेटिव रोल एक गैंगस्टर का रोल करने वाले हैं. बताया जा रहा है ऋतिक का ये किरदार उनके अब तक के निभाए सारे किरदारों से काफी अलग और दिलचस्प होने वाला है.

विक्रम-बेताल की कहानी पर बेस्ड है ‘विक्रम वेधा’

बताया जा रहा है ये फिल्म विक्रम-बेताल की प्राचीन कहानी पर बेस्ड है. जहां एक चालाक गैंगस्टर हर बार एक साहसी पुलिस वाले को पकड़ने से बचने का जुगाड़ करता है और अपनी लाइफ से जुड़ी एक नई कहानी सुनाता है.

फाइटर में नजर आएंगे ऋतिक

ऋतिक रोशन अपनी अगली फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ करेंगे. सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म का नाम ‘फाइटर’ है.  यह फिल्म कथित तौर पर भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी है. वहीं सैफ अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में भूत पुलिस में नजर आए थे हालांकि फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन 2022 में सैफ अली खान कई बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ वो बड़े पर्दे पर आयेंगे.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button