देशबड़ी खबर

भारत में बच्चों का जल्द होगा वैक्सीनेशन! सीरम के CEO अदार पूनावाला बोले- छह महीने में कंपनी लॉन्च करेगी Covovax वैक्सीन

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने मंगलवार को कहा कि पुणे (Pune) स्थित वैक्सीन निर्माता कंपनी अगले छह महीनों में बच्चों के लिए कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लॉन्च करने की योजना बना रही है. पूनावाला ने रेखांकित किया कि जिस वैक्सीन को बच्चों के लिए तैयार किया जाएगा, वो अमेरिकी की बॉयोटेक्नोलॉजी कंपनी नोवावैक्स (Novavax) की कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 vaccine) है. उन्होंने कहा कि इसे उनकी कंपनी कोवोवैक्स (Covovax) के नाम से स्थानीय रूप से तैयार और उत्पादित करेगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पूनावाला के हवाले से कहा, ‘हमने बच्चों में गंभीर बीमारी नहीं देखी है. अभी बच्चों को लेकर घबराहट वाली बात नहीं है. हालांकि, हम छह महीने में उनके लिए एक वैक्सीन लॉन्च करेंगे. उम्मीद है कि ये वैक्सीन तीन साल की उम्र तक के बच्चों के लिए भी हो.’ पूनावाला दिल्ली में एक इंडस्ट्री कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘हमारे कोवोवैक्स वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. वैक्सीन ने तीन साल के आयु वर्ग तक के लिए सभी तरह से उत्कृष्ट डेटा दिखाया है. आने वाले छह महीने में वैक्सीन को लॉन्च किया जाएगा.’ बता दें कि दुनिया के कई देशों में बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर ये बोले सीरम CEO

सीरम इंस्टीट्यूट के CEO ने भी बच्चों को वैक्सीन लगाने की वकालत की. उन्होंने कहा, ‘हां, मुझे लगता है कि आपको अपने बच्चों को वैक्सीन लगवानी चाहिए. इसमें कोई बुराई नहीं है, ये वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी साबित हुई हैं. बस सरकार के ऐलान का इंतजार करें और फिर आप इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.’ राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत अभी 18 साल से अधिक उम्र के योग्य लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. भारत में वैक्सीनेशन की शुरुआत कई चरणों के तहत शुरू की गई थी. वैक्सीनेशन के पहले चरण की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी. इसके तहत स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई.

Zydus Cadila की ZyCoV-D वैक्सीन को मिली है मंजूरी

भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) द्वारा आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) दिए गए वैक्सीन में से केवल एक वैक्सीन ऐसी है, जिसे 12 साल की आयु से अधिक के बच्चों के लिए मंजूर की गई है. ये वैक्सीन अहमदाबाद स्थित Zydus Cadila की ZyCoV-D वैक्सीन है. हालांकि, अभी तक इस वैक्सीन को देश के वैक्सीनेशन अभियान में शामिल नहीं किया गया है. DCGI के विशेषज्ञ पैनल ने 12-18 आयु वर्ग के लिए हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के कोवैक्सीन की भी सिफारिश की है. हालांकि, केंद्र सरकार ने संसद को सूचित किया कि ‘अंतिम मंजूरी दिए जाने से पहले कंपनी से अतिरिक्त जानकारी मांगी गई है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button