देशबड़ी खबर

लुधियाना कोर्ट में विस्फोट: बम को एक्टिव करने के दौरान हुआ धमाका! आरोपी के उड़े चिथड़े, आत्‍मघाती हमले की भी आशंका

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले लुधियाना कोर्ट में धमाके के बाद राज्य सरकार अलर्ट हो गई है. विस्फोट में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 4 लोगों के घायल होने की खबर है. धमाके के बाद जांच एजेंसियों अब इस जांच में जुट गई है कि हमले के पीछे का मकसद क्या था.

शुरुआती तौर पर जांच एजेंसियों की नजर 2 एंगल पर टिकी हुई बताई जा रही है. पहला, बम को एक्टिव करने के दौरान धमाका हुआ. ऐसी आशंका है कि बाथरूम में बम को एक्टिव करने के दौरान हुआ धमाका और दूसरा, फिदायीन हमले की आशंका जताई जा रही है. फॉरेसिंक जांच के बाद मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करने जा रही है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम लुधियाना पहुंच रही है.

गृह मंत्रालय ने धमाके पर मांगी रिपोर्ट

सूत्रों के अनुसार, लुधियाना कोर्ट में धमाके के बाद गृह मंत्रालय भी अलर्ट हो गया है और उसने राज्य सरकार से मामले पर पूरी रिपोर्ट मांगी है. गृह मंत्रालय की ओर से धमाके के नेचर के बारे में जानकारी मांगी गई है. इस बीच कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जिस जगह धमाका हुआ उस कमरे को सील कर दिया गया है.

माना जा रहा है कि आतंकी कोर्ट रूम में जाकर धमाका करने की फिराक में था. धमाके के बाद राज्य के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा घटनास्थल पर पहुंचे. रंधावा के पास गृह विभाग भी है. डिप्‍टी सीएम ने माना कि लुधियाना कोर्ट में सबसे बड़ी सुरक्षा की चूक 12 गेट में केवल 2 जगह मेटल डिडेक्‍टर लगाए गए थे, वे भी काम नहीं कर रहे थे.

धमाके के बाद 5 बड़े सवाल

हालांकि इस चुनावी राज्य में पिछले कुछ दिनों से असमाजिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. पिछले दिनों राज्य में बेअदबी की घटना के बाद अब लुधियाना कोर्ट में धमाका हो गया है. धमाके के बाद अब 5 बड़े सवाल उठने लगे हैं.

1. क्या यह आतंकी हमला है.
2. क्या लुधियाना धमाके के पीछे पाकिस्तान ड्रोन का कोई कनेक्शन है.
3. सवाल यह भी उठता है कि क्या सीमापार से भेजे गए पाकिस्तान ड्रोन से धमाका किया गया है.
4. खुफिया अलर्ट दिए जाने के बावजूद आखिरकार साजिश कैसे कामयाब हो गई.
5. अगले कुछ महीने में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में क्या राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है.

इससे पहले आज गुरुवार को दोपहर लुधियाना के जिला कोर्ट की तीसरी मंजिल पर 9 नंबर कोर्ट के पास स्थित एक वॉशरूम में बम धमाका हुआ, जिसमें दो लोगों के मौत की पुष्टि हुई. धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरी बिल्डिंग ही हिल गई. वहां की दीवार भी गिर गई. धमाके के बाद वहां मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

राज्य में धार्मिक स्थलों को लेकर पहले ही सुरक्षा का हाई अलर्ट है. अब सार्वजनिक जगहों पर भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. घटना के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह मौके पर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व ऐसी हरकत कर रहे हैं. सरकार अलर्ट पर है. दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button