उत्तर प्रदेशलखनऊ

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर किया हमला, बोले- चाचा के साथ आते ही होने लगी जांच लेकिन हम डरने वाले नहीं

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को मैनपुरी के क्रिश्चियन मैदन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने सपा नेताओं के यहां आय़कर के छापों पर कहा कि चाचा शिवपाल यादव को साथ लिया तो जांचे होने लगी हैं. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अपनी हार दिखाई देने लगी है. इसलिए दिल्ली से जांच अधिकारी भेजे गए हैं. लेकिन समाजवादी डरने वाले नहीं है.

अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों ने लॉकडाउन में काम कर देश की आर्थिक व्यवस्था बचाई है. सपा की सरकार बनने पर किसानों के हितों में काम होगा. जिनकी नौकरी छीनी उन्हें सम्मान मिलेगा. बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा की सरकार में कानून व्यवस्था फेल है. 100 से 112 कर पुलिस का कबाडा कर दिया गया है. सरकार ने खाद की चौर की है. बीजेपी के लोग गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं. ये उपयोगी नहीं अनुउपयोगी सरकार है. नाम और रंग बदलने वाली सरकार है.

बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार एक्सप्रेसवे के किनारे मंडी बनाने का काम पूरा नहीं कर पाई. जितनी मंडी सपा सरकार ने बनाई थी उतनी ही आज है. जो सड़कें नेताजी ने दी, उन सड़कों को चौड़ा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की रैली सरकारी रैली होती है. सपा की रैली जनता की रैली है. जनता से बीजेपी को हटाने का संकल्प लिया है. ये ऐतिहासिक रैली बता रही है कि बीजेपी की ऐतिहासिक हार होगी.

लखीमपुर खीरी कांड को लेकर भी उठाए सवाल

लखीमपुर कांड को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार से सवाल किया कि सरकार बताएं लखीमपुर में बुलडोजर कब चलेगा. सबसे ज्यादा माफिया बीजेपी में हैं. पहले सीएम हैं, जिन्होंने अपने केस वापस लिए. अखिलेश यादव ने कहा कि हम सब जातीय जनगणना चाहते हैं. सपा की सरकार बनने के तीन महीने के अंदर जातीय जनगणना कराकर सब को आबादी के अनुसार हक दिलाएंगे. जनसभा के बाद अखिलेश ने विजय यात्रा को एटा के लिए रवाना किया. इस मौके पर सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमचंद्र कश्यप मौजूद रहे.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button