उत्तर प्रदेशबलियासियासत-ए-यूपी

‘आजादी का गलत इतिहास पढ़ाया’, बलिया में ‘जन विश्वास यात्रा’ की शुरुआत कर सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरा दम-खम लगा दिया है. जनता के बीच अपनी योजनाएं पहुंचाने के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों को भी मैदान में उतार दिया है. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज बलिया में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया. बीजेपी की जन विश्वास यात्रा बलिया से शुरू होकर आजमगढ़, गोरखपुर मंडल के सभी जिलों से गुजरेगी. बलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी का गलत इतिहास पढ़ाया. उन्होंने कहा कि आजादी हमें थाली में रखकर नहीं मिली थी. सीएम शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने आजादी के नायक चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, मंगल पांडे, सुभाष चंद्र बोस को भुला दिया. बीजेपी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी आजादी के नायकों के नाम पर दीपक नहीं जलाए. सीएम शिवराज ने कांग्रेस और सपा (Congress-SP) पर परिवारवाद का भी आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने बलिया की जनता के सामने बीजेपी के विकास का मॉडल भी रखा.

बलिया में बीजेपी की ‘जन विश्वास यात्रा’

इससे पहले यूपी बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान जन विश्वास यात्रा से जनता का हृदय जीतकर बीजेपी की विजय सुनिश्चित करेंगे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बलिया में जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश की आजादी का जश्न मनाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी के अपराधी जेल में खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि अपराधी आज सीएम योगी की पुलिस से कांपते हैं. यूपी सरकरा की तारीफ करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार से बुलडोजर चलाकर आज राज्य से अपराधियों का सफाया कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में राज्य में लव-जिहाद भी नहीं रहेगा.

कांग्रेस पर सीएम शिवराज का तंज

बलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस की हिंदूवादी राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि आज राहुल गांधी त्रिपुंड लगा रहे हैं. प्रियंका गांधी गंगा नहा रही हैं. इस दौरान मध्य प्रदेश के सीएम ने सपा को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में सपा सरकार के घोटालों की जांच शुरू हो गई है. बता दें कि बीजेपी की जन विश्वास यात्रा जोरों-शोरों से निकाली जा रही है. इसे लेकर कार्यकर्ताओं में खूब उत्साह है. यही वजह है कि शहर के भीतर मुख्य द्वारों पर बड़े-बड़े तोरण लगाए गए हैं. दरअसल इस यात्रा के जरिए बीजेपी नेता जनता को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. आज बलिया से शुरू हुई जन विश्वास यात्रा का समापन तीन जनवरी को बस्ती जिले में होगा.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button