उत्तर प्रदेशलखनऊ

सीएम योगी ने महिलाओं को दिया भरोसा, कहा-आधी आबादी के लिए हर संभव कार्य कर रही सरकार

प्रयागराज में महिला सहायता समूहों के कार्यक्रम ‘मातृ शक्ति का सम्मान, को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि, प्रधानमंत्री स्‍वामित्‍व योजना के अंतर्गत जमीनों का हक और घर दिए जा रहे हैं. गांव में सखी योजना के माध्‍यम से महिलाओं को सशक्‍त किया जा रहा है.

सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश में आधी आबादी के लिए बहुत से काम हुए हैं.उन्हें सुरक्षा से लेकर आत्मनिर्भर बनाने तक के लिए कई कार्य हुए हैं. आज मैं कह सकता हूं कि आधी आबादी इस हक का सम्मान पाने के लिए 2014 के बाद वह देखने को मिला है. घर की महिलाओं का अकाउंट खुला. अब पोषाहार मिलने में भी दिक्कत नहीं होती. सीएम योगी ने महिलाओं के लिए चलाई गई सभी योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी का धन्यवाद दिया और महिलाओं को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार आधी आबादी के लिए हर संभव कार्य कर रही है.

यूपी में महिलाओं को PM मोदी की सौगात, ट्रांसफर किए 1000 करोड़

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज में महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज में 1.60 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 1,000 करोड़ऑनलाइन ट्रांसफर किए. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में  202 टेक होम राशन प्लांट का भी शिलान्यास किया.

पीएम मोदी ने कहा कि, पिछले वर्ष कुंभ में हम ई पवित्र धरती पर आवा रहे, तब संगम में डुबकी लगाके अलौकिक आनंद आवा रहा.पीएम ने कहा कि प्रयागराज से साहित्य की जो त्रिवेणी बही उसे आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी संपादक भी रहे. हमारी मातृशक्ति की प्रतीक यह तीर्थ नगरी मां गंगा यमुना और सरस्वती की संगम नगरी रही है.ये हमारा सौभाग्य है कि आप महिलाएं हमें आशीर्वाद देने आई हैं.

‘पहले की सराकारों वाला दौर महिलाएं वापस नहीं आने देंगी’

पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्ध्यिों को गिनाते हुए कहा कि अब पहले की सराकारों वाला दौर महिलाएं वापस नहीं आने देंगी. यूपी की महिलाओं को योगी सरकार ने जो सम्मान दिया है वो अभूतपूर्व है. महिलाओं का जीवन पीढ़ियों का जीवन बदलने वाला होता है. इसलिए 2014 में मां भारती के बड़े सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने का बीड़ा उठाया तो बेटी के सपनों को पूरा करने का निश्चय किया. बेटियां जन्म लें इसके लिए हमने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के माध्यम से समाज की चेतना को जगाने का प्रयास किया.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button