उत्तर प्रदेशवाराणसी

वाराणसी में फ़िल्म महोत्सव से कला-संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा: अनुराग ठाकुर

वाराणसी। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि वाराणसी में फ़िल्म महोत्सव के आयोजन से इस क्षेत्र में कला संस्कृति के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन के लिए संगीत, ज्ञान और अध्यात्म की धरती काशी से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती है।

यहां आयोजित तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम में ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि काशी बदल रहा है और यहाँ के सांस्कृतिक जनजीवन में नए आयाम जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम के रूप में पुरानी विरासत का सरंक्षण करने का कार्य रानी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा मंदिर निर्माण के करीब 250 साल के बाद पहली बार हुआ है।

वाराणसी में विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि काशी अब सिर्फ प्राचीन शहर ही नहीं रहा बल्कि आधुनिक शहर भी हो गया है। नगर में रोडवेज़, एयरपोर्ट सहित सभी क्षेत्रों में विकास हुए हैं। दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी द्वारा भगवान शिव और दुर्गा पर आधरित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति थी। हेमामालिनी ने कहा कि वह काशी में कई बार अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन कर चुकी हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र में यहां पहली बार किया नृत्य प्रस्तुति दी थी। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण पर इस बार की प्रस्तुति का भी विशेष महत्व है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button