उत्तर प्रदेशचित्रकूट

चित्रकूट: जिले में पहली बार हाई टेक्नोलॉजी से बनेगी सड़क, राज्य मंत्री ने किया भूमि पूजन

चित्रकूट। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भारत सरकार से वित्त पोषित योजना एफडीआर ग्रीन टेक्नालॉजी से पहाडी से सुरसेन मोड तक आधुनिक तकनीक से सड़क बनाने का भूमि पूजन सांसद आरके सिंह पटेल व राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच औदहा गांव में किया। शनिवार को सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि पहाडी से मिर्जापुर मोड तक रोड बनाई जा रही है। इस रोड में हाई टेक्नोलॉजी से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि जिस तरह से सड़क बननी है, उसमें गिट्टी की जरूरत नहीं पडेगी। ये हाई टेक्नोलॉजी वरदान साबित होगी।

लोनिवि राज्यमंत्री चन्द्रिका उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री के पायलेट प्रोजेक्ट में शामिल इस आधुनिक तकनीक से बन रही सड़क की शुरुवात चित्रकूट से हो रही है। उन्होंने कहा कि इस रोड के ऊंचीकरण के लिए अरछा बरेठी निवासी समाजसेवी शंकर प्रसाद यादव द्वारा अथक प्रयास किया गया है, समय-समय पर इनके द्वारा क्षेत्र की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कोशिश की जाती रही है जिसका परिणाम आज यह सड़क है।

सहायक अभियंता इं स्वर्ण सिंह ने बताया कि 1950 लाख से ये सड़क 18 किमी की नौ मीटर चौडाई पटरी समेत बनेगी। 5.5 मीटर की सड़क और साढ़े तीन मीटर की पटरी बनाई जायेगी। सड़क के रख-रखाव को पांच वर्षों के लिए 165 लाख रुपये अलग से मंजूर हैं। हाई टेक्नोलॉजी से बनने वाली सड़क का ठेका कोलकाता की फर्म को मिला है। कम्पनी ने सड़क बनाने में प्रयुक्त होने वाली अत्याधुनिक मशीनों को जर्मनी से मंगाकर चित्रकूट भेजा है। जो औदहा के पास बने प्लांट पर रखी गई हैं।

प्रदेश में जिले में पहली बार ऐसी सडक बन रही है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, मंत्री के निजी सचिव पुष्पेन्द्र सिंह, शनि, आशीष रघुवंशी, शंकर प्रसाद यादव, योगेन्द्र सिंह, सरजू यादव, दरियाव सिंह, आदित्य कुमार, प्रेम, तुलसी, हरीगोपाल मिश्र, सत्यप्रकाश, शिवश्याम, जितेन्द्र, प्रोजेक्ट मैनेजर अजहर खान व मंगलमणि मिश्रा समेत सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button