उत्तर प्रदेशबहराइच

मैं राहुल व प्रियंका गांधी का चेला हूं: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

बहराइच। जिले के नगर पालिका सभागार में सोमवार को कांग्रेस की प्रतिज्ञा सम्मेलन आयोजित हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं राहूल गांधी व प्रियंका गांधी का चेला हूं, भाषण के दौरान संस्कृत के श्लोकों का उच्चारण कर खूब वाहवाही लूटी।

कांग्रेस पार्टी की ओर से सदर विधानसभा में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर जय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में प्रतिज्ञा सम्मेलन का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद प्रांगण में आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन व उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी रहे।

उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका की अगुवाई में इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी। नसीमुद्दीन ने कहा कि मैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का चेला हूं, लेकिन इसका कारण मैं ही जानता हूं। भाजपा के लोग क्या जाने। उन्होंने कहा प्रियंका गांधी को जब से प्रदेश में कमान मिली है, तब से भाजपा तिलमिला गई है। भाषण के दौरान नसीमुद्दीन ने संस्कृत का पूरा श्लोक पढ़ा। जिसे सुनकर मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई।

इसके बाद नसीमुद्दीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होने कार्यालय चले गए। वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ज्ञानू, दीपक पाठक, आदर्श अग्रवाल, रवि श्रीवास्तव, शेख जकरिया शेखू, विजय कुमार शर्मा, हाजी महफूज, मुकुंद जी शुक्ला, गीता सिंह, डॉ प्रियंका किशोर, पूनम शुक्ला, कमला सोनी, रेखा विश्वकर्मा, निशि द्विवेदी, तारिक बेग, हलीम अहमद, दीनानाथ पांडेय, सलमान पप्पू, खुर्शीद, नदीम अहमद, अमर नाथ शुक्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button