गोरखपुर में सीएम योगी बोले- ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना से यूपी बना निर्यात का केंद्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दावा किया कि ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना से उत्तर प्रदेश निर्यात का केंद्र बन गया है. अब दिवाली पर चीन में बनी लक्ष्मी गणेश की मूर्ति के बजाय स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाई गई प्रतिमाएं स्थापित की गईं. दरअसल, सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर रविवार की शाम गोरखपुर पहुंचे. यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 61वें प्रांतीय अधिवेशन के समापन समारोह में कार्यक्रम को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी 1916 में जब काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाराणसी गए थे, तब उन्होंने वहां व्याप्त गंदगी और संकरी गलियों को लेकर तीखी टिप्पणी की थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति को बिल्कुल बदल डाला है. महात्मा गांधी अगर आज की काशी की खूबसूरती देखते तो बहुत खुश होते. योगी ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि साल 1980 में जब राम जन्मभूमि आंदोलन शुरू हुआ था, तब लोगों को विश्वास नहीं होता था कि मंदिर निर्माण का सपना पूरा होगा. आज अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है.
सीएम ने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को गुपचुप तरीके से संविधान में शामिल किया गया था, जिसका डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने विरोध भी किया था, मगर उनकी आवाज को दबा दिया गया था. हालांकि, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसका विरोध करते हुए ‘एक राष्ट्र, एक चिह्न’ का मुद्दा उठाया था और उन्होंने कश्मीर में परमिट राज के खात्मे के लिए खुद को कुर्बान कर दिया था.
विद्यार्थी परिषद अच्छा काम कर रही
मुख्यमंत्री ने पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जिन कार्यों को करने के लिए सरकार से अपेक्षा की जाती है, वह विद्यार्थी परिषद जैसे संगठन कर रहे हैं. आज असम, त्रिपुरा, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं. अब मैं कह सकता हूं कि विद्यार्थी परिषद अच्छा काम कर रही है. योगी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपील की कि वह सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाएं, ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके.
‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना से यूपी बना निर्यात का केंद्र
मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना से उत्तर प्रदेश निर्यात का केंद्र बन गया है. अब दिवाली पर चीन में बनी लक्ष्मी गणेश की मूर्ति के बजाय स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाई गई प्रतिमाएं स्थापित की गईं.
955 करोड़ रुपए की 334 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
इससे पहले सीएम ने महंत दिग्विजयनाथ पार्क में 955 करोड़ रुपए की 334 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता. सीएम योगी ने कहा कि समग्र सोच के साथ कार्य करने के ऐसे ही सकारात्मक परिणाम नजर आते हैं. जब कोई बड़ा प्रोजेक्ट आता है तो विकास की कई परियोजनाएं भी आती हैं.



