उत्तर प्रदेशलखनऊ

भाजपा के खोखले राष्ट्रवाद को पहचानना जरूरी : अजय राय

  • कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा, भाजपा हमेशा आतंकवादियों के प्रति नरम रवैया अपनाती रही है

लखनऊ। भाजपा की आतंकियों से गहरी साठ-गांठ है। उसके खोखले राष्ट्रवाद को पहचनना जरूरी है। राष्ट्रवाद की आड़ में भाजपा देश को खोखला करने का घिनौना खेल- खेल रही है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने खुद कुख्यात अपराधियों को लेकर कंधार गये थे और उन्हें रिहा कर दिया गया था। ये बातें कांग्रेस सांगठनिक प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कही।

वे कांग्रेस मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात की चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर आतंकवादियों के साथ नरम रवैये के बयान पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दिनों उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या में शामिल एक आरोपी ‘मोहम्मद रियाज अत्तारी’ बीजेपी का कार्यकर्ता निकला। इसने बाकायदा बीजेपी के नेताओं की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली थी। मीडिया रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि रियाज राजस्थान विधानसभा में बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया के दामाद एवं पूर्व पार्षद अतुल चंडालिया की फैक्ट्री में काम कर चुका है। इसे भाजपा के कई कार्यक्रमों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ देखा गया है।

अजय राय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों में से एक ‘तालिब हुसैन शाह’ भाजपा का पदाधिकारी निकला। इसकी बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ देश के गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी तस्वीर है। जब ये पकड़ा गया तब पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर हमले की योजना बना रहा था।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में जम्मू कश्मीर में आतंकियों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में भाजपा के पूर्व नेता एवं सरपंच ‘तारिक अहमद मीर’ को गिरफ्तार किया गया था। तारिक़ अहमद पर हिजबुल कमांडर नवेद बाबू को हथियार देने का आरोप था, जो आतंकियों की मदद करने वाले डीएसपी दविंदर सिंह के साथ गिरफ्तार हुआ था। एनआईए ने साफ तौर पर कहा भी था कि ‘तारिक़ अहमद मीर’ दविंदर सिंह का सहयोगी है। यदि दविंदर सिंह के मामले की ढंग से जांच होती तो सच्चाई का पता चलता लेकिन जांच बीच में ही रोक दी गई।

प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2017 में असम के भाजपा नेता ‘निरंजन होजाई’ को एनआईए की विशेष अदालत ने आतंकियों को आर्थिक मदद देने के आरोप में उम्र कैद की सजा सुनाई। इन्हें एक हजार करोड़ के वित्तीय घोटाले एवं टेरर फंडिंग मामले में दोषी पाया गया था। इनकी फंडिंग से मिले पैसों से आतंकवादी हथियार आदि खरीदते थे जिसका इस्तेमाल देश की सेवा में लगे सुरक्षा बलों के खिलाफ होता था।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं बीजेपी सत्ता के लिए अपराध सिद्ध आतंकवादी को भी टिकट देने से नहीं चूकी है। इसी भारतीय जनता पार्टी ने मसूद अजहर के शागिर्द ‘मोहम्मद फारुख खान’ को स्थानीय चुनाव में श्रीनगर के वार्ड नंबर 33 से टिकट दिया था। जो जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट एवं हरकत उल मुजाहिदीन का सदस्य रह चुका है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button