उत्तर प्रदेश
जनसत्ता दल के बूथ कमेटी गठन की बैठक का किया गया आयोजन नए सदस्यों को जोड़ने व बूथ को मज़बूतकरने पर दिया गया बल।

सदभावना न्यूज प्रतापगढ़ सोमवार 03 अप्रैल.को 246-विधानसभा कुंडा ब्लॉक बिहार क्षेत्र की ग्राम पंचायत धनवासाव कोडराजीत व तिवारी महमदपुर में बूथ कमेटी गठन की बैठककिया गया।बैठक में नए सदस्यों को जोड़ने व बूथ कमेटी को पद भार के दायित्वों से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर वर्तमान ब्लॉक प्रमुख बिहार रामचन्दर सरोज पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिहार डब्बू सिंह , प्रदीप शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिहार अनुभव यादव , भीम सरोज, शिवा सिंह पप्पू बृजवासी, आदि।



