अखिल भारतीय दर्जी महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित ,8 उपाध्यक्ष,4 राष्ट्रीय महासचिव, व 8 सचिव किये गए मनोनीत

-
सदभावना न्यूज प्रतापगढ़
अखिल भारतीय दर्जी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबाबू नामदेव द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विभिन्न पदों की घोषणा की गई है तथा सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों से संघठन के उत्तरोतर विकास की अपेक्षा करते हुए महासभा की गतिविधियों एवं रचनात्मक कार्यों में सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।जिन पदों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घोषणा किया है वह निम्न लिखित है। विभिन्न राज्यो से समाज के लोगो को समायोजित करने का प्रयास करते हुए कुल 8 उपाध्यक्ष,4 राष्ट्रीय महासचिव, व 8 सचिव 1 कोषाध्यक्ष, 1 मीडिया प्रभारी व एक कार्यालय प्रभारी किये गए मनोनीत
, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,राजेश कुमार बांदा उत्तर प्रदेश , सतवीर सिंह छौँकर दिल्ली से, संजय वर्मा पटना बिहार , राजकुमार झाकल आसाम, से प्रकाश गुलाब सिंपी महाराष्ट्र से राधा नामदेव इंदौर मध्य प्रदेश, अशोक दर्जी उड़ीसा प्रभाकर कीर्ति दर्जी एडवोकेट तेलंगाना ,राष्ट्रीय महासचिव शिव कुमार नामदेव उत्तर प्रदेश, हेमंत भाई टेलर गुजरात, ढाला राम दर्जी राजस्थान, सरोज नामदेव एडवोकेट भोपाल से राष्ट्रीय महासचिव पर है। इसी क्रम में राष्ट्रीय सचिव विनोद राम चंद्रा पुणे महाराष्ट्र ,एडवोकेट मुकेश भिवानी हरियाणा, शकुंतला टेलर अजमेर राजस्थान, श्यामसुंदर दर्जी आसाम, अमर सिंह दर्जी कर्नाटक से दीपक नामदेव लुधियाना, कल्पना सक्सेना दिल्ली, लल्लन नामदेव छत्तीसगढ़, कोषाध्यक्ष पद पर सीताराम नामदेव उत्तर प्रदेश, मीडिया प्रभारी शिवरतन नामदेव मध्य प्रदेश रीवा से, कार्यालय प्रभारी महेंद्र कुमार दर्जी बंसी मुंबई से, नामदेव ने बताया कि हिंदू दर्जी समाज के लोग जो सनातन काल से कपड़ा व्यवसाय से लगे रहे हैं व नग्न अवस्था को समाप्त करने का काम शुरुआती दौर से समाज के निर्धारण में किया है, पूरे भारत देश में जो तमाम सरनेम तमाम घटकों के रूप में बटे हुए हैं जिसकी वजह से पिछड़े हैं उनका एकत्र करके उनका विकास करना मुख्य उद्देश है , बता दें कि रामबाबू नामदेव एक प्रखर सामाजिक कार्यकर्ता वअपने समाज के हित चिंतन के लिए सदैव तत्पर रहते हैं समाज के लोगों के आंसू पोछने के उद्देश्य से इन्होंने अखिल भारतीय दर्जी महासभा का गठन किया है राम बाबू नामदेव मूलता उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं और समाज के लिए सदैव सजग और सक्रिय रहते हैं।



