उत्तर प्रदेशलखनऊ

ओमिक्रॉन के खौफ में होगी क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी! समारोह में लागू होंगे सख्त कोविड प्रोटोकॉल

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी क्रिसमस और नए साल का जश्न कोविड प्रोटोकॉल के तहत होंगे. राज्य के राज्य के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक मनाए जाने वाले साल के जश्न में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं. वहीं दिल्ली समेत कई राज्यों में नए साल के कार्यक्रमों पर बैन करने के बाद राज्य के कारोबारी भी परेशान हैं. उन्होंने लगता है कि राज्य में भी सरकार कार्यक्रमों पर कड़े नियम लागू कर सकती है.

असल देश में लगातार ओमिक्रॉन के मामलों में इजाफा हो रहा है और इसको देखते हुए राज्य में सख्ती का पालन किया जा रहा है. वहीं नए साल के आयोजनों के संबंध में बुधवार को दिशा-निर्देश जारी किए गए. वहीं सरकार के नए नियमों के मुताबिक नए साल का जश्न मनाने के लिए युवा ज्यादातर होटलों और क्लबों में एकत्रित होते हैं. ऐसे में नए साल के कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल के नियम लागू होंगे. इसके साथ ही पुलिस विभाग ने होटल और क्लबों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था और अत्यधिक सतर्कता बरतने को कह है. वहीं कुमार ने बताया कि नए साल से पहले पुलिस रात में वाहन चालकों की चेंकिंग करेगी और इसके लिए पुलिस अफसरों और संबंधित थानों को निर्देश दिए जा चुके हैं.

कारोबारियों को ओमिक्रॉन का डर

असल में ओमिक्रान के खतरे को देखते हुए राज्य में कारोबारी खौफ में हैं. हालांकि लखनऊ शहर में क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं और होटल और रेस्टोरेंट ओनर को उम्मीद है कि इस साल उनके कारोबार में इजाफा होगा. क्योंकि पिछले दो साल से कारोबार पर कोरोना का असर हुआ है. वहीं क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के लिए होटल बुकिंग पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

ओमिक्रॉन के कारण कई शहरों में कार्यक्रम स्थगित

वहीं राज्य के कारोबारियों का कहना है कि दिल्ली और महाराष्ट्र में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर रोक लगा दी गई है. हालांकि यूपी में अभी ओमिक्रान का असर नहीं है. लिहाजा राज्य में होटल मालिकों ने कई प्लान तैयार किए हैं. अब तक करीब 15-20 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है और लोग भी नए साल का जश्न मनाने की तैयारी में हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button