उत्तर प्रदेशलखनऊ

कम्प्यूटरीकृत रेडियोग्राफी सिस्टम लगने से मरीजों को इलाज में मिलेगी सुविधा

लखनऊ। ऐशबाग पॉली क्लीनिक में रेल कर्मियों को आधुनिक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस कम्प्यूटरीकृत रेडियोग्राफी सिस्टम लगने से मरीजों को इलाज कराने में काफी सहूलियत होगी। यह बातें पूर्वोत्तर रेलवे की मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने कहीं। उन्होंने कहा कि इस कम्प्यूटरीकृत रेडियोग्राफी सिस्टम द्वारा प्रति घंटा 30 एक्सरे निकाले जा सकते है।

मशीन से किए गए एक्सरे को आनलाइन माध्यम से रेडियो लाजिस्ट अथवा विशेषज्ञ से सलाह लेकर रोगी के इलाज की रिपोर्ट अविलम्ब ली जा सकती है। इसमें किये गये एक्सरे फिल्म को साफ्ट कॉपी में बहुत लम्बें समय तक रखा जा सकता है। इसकी स्टोरेज क्षमता एक (टी.बी) की है।

इससे पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के ऐशबाग पॉली क्लिीनिक में शुक्रवार को रेल कर्मियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधा प्रदान करने की दिशा में मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री द्वारा आधुनिक नई 500 एमए एक्सरे मशीन की कमीशनिंग की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऐशबाग डॉ. दीक्षा चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय तिवारी एवं स्वास्थ्य कर्मी व कर्मचारी उपस्थित थे।

वाराणसी में महामना पर आधारित अभिलेख व चित्र प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

महामना पं मदन मोहन मालवीय जयंती को लेकर शनिवार को जीवन यात्रा विषयक अभिलेख व छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, डॉ राजेश्वर आचार्य और डॉ दुर्ग सिंह चौहान ने किया। बता दें कि अभिलेख प्रदर्शनी को दो भागों में विभाजित किया गया था।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button