उत्तर प्रदेशलखनऊसियासत-ए-यूपी

लखनऊ में योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा बोले- ‘मुझसे बड़ा हिन्दुत्ववादी कोई नहीं’

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा ने एक कार्यक्रम के दौरान उन्नाव में कहा कि वे मुस्लिम समाज से आते हैं लेकिन उनसे बड़ा हिन्दुत्ववादी कोई नहीं है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा उठाए गए हिन्दू और हिन्दुत्ववादी शब्दों पर खुलकर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि मोहसिन रजा हिंदुत्ववादी हैं, हिंदुस्तान में रहते हैं, हिंदुत्ववादी हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि हिंदुत्ववादी वही होगा जो हिंदू संस्कृति में जीया होगा, हिंदू संस्कृति, सनातन संस्कृति को मानता होगा, मैं मुस्लिम समाज से आता हूं मुझ से बड़ा हिंदुत्ववादी कोई नहीं है.

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से अपनी हर रैलियों में लोगों को हिन्दू और हिन्दुत्ववादी का फर्क समझा रहे हैं. वहीं, शनिवार को अमेठी में राहुल गांधी ने कहा था हिन्दू सत्य के लिए लड़ाई करता है, जबकि हिन्दुत्ववादी लोगों के बीच नफरत फैलाने का काम करता है. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी को हिन्दू और नाथूराम गोडसे को हिन्दुत्ववादी कहा था. इसी के चलते मोहसिन रजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

विपक्ष पर साधा निशाना

बता दें कि मोहसिन रजा ने कहा कि यदि हमें सर्व समाज को लेकर चलना है तो हमें हिंदुत्ववादी होना चाहिए, चूंकि हिंदुत्ववादी वही होगा जो हिंदू संस्कृति में जीता होगा. हिंदू संस्कृति और अब सनातन संस्कृति को मानता होगा. उन्होंने बताया कि मैं मुस्लिम समाज से आता हूं लेकिन मुझसे बड़ा हिंदुत्ववादी कोई नहीं है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें यही नहीं पता है कि हमारी संस्कृति हिंदू है. एक-एक व्यक्ति इसी संस्कृति में जी रहा है, तो वह हिंदुत्ववादी ही होगा. वहीं, योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि आप अपराधियों के साथ में रहते हैं, और आप आतंकवादी सोच के लोगों के साथ रहते हैं तो आपकी सोच और हो सकती है. इसलिए हिंदुत्वादी लोग आपको नहीं पसंद हैं, बल्कि आतंकवादी पसंद हैं.

अपराधियों पर लगाम कसने से सपा सुप्रीमों परेशान- मोहसिन रजा

गौरतलब है कि बीते दिन पूर्व सीएम अखिलेश के नजदीकियों के घरों पर रेड पड़ने के बाद मोहसिन रजा ने कहा कि योगी सरकार में अपराधियों पर लगाम कसी जा रही है तभी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव परेशान हैं. उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह लोग अपराधी को महिमा मंडित करते हैं. वहीं, आयकर विभाग की जो कार्रवाई हो रही है, वो कानून के हिसाब से हो रही है. इस दौरान उन्होंने बताया कि ये सब निजी स्वार्थ पर परिवारवाद चलाने वाली पार्टियां थी. फिलहाल इनका समय खत्म हो चुका है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button