उत्तर प्रदेशप्रयागराज

UP: 21 दिसंबर को प्रयागराज जाएंगे पीएम मोदी, स्वंय सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को देंगे करोड़ों रुपये की सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर को प्रयागराज दौरे (PM Modi Prayagraj Visit) पर रहेंगे. इस दौरान पीएम स्वंय सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे. इसमें बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी, सीएम कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थी शामिल हैं. पीएम मोदी स्वंय सहायता समूहों (Self Help Group) की तरफ से चलने वाले पुष्टाहार उत्पादन इकाइयों को भी करोड़ों रुपये की सौगात देंगे. इस मौके पर पीएम महिलाओं से संवाद भी करेंगे. खास बात ये है कि प्रयागराज में पीएम मोदी 1.60 लाख स्वंय सहायता समूहों के बैक अकाउंट में एक हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. इस योजना का सीधा फायदा 16 लाख महिलाओं को होगा.

प्रयागराज दौरे पर पीएम मोदी (PM Modi)  महिला स्वंय सहायता समूहों की तरफ से चलने वाले 202 पुष्टाहार उत्पादन इकाइयों की आधारशिला भी रखेंगे. इसके साथ ही एक लाख एक हजार लाभार्थियों को सीएम कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) के तहत 20.20 करोड़ रुपये की धनराशि भी ट्रांसफर करेंगे. पीएम मोदी 80 हजार स्वंय सहायता समूहों के हर एक समूह को 1.10 लाख रुपये की दर से 880 करोड़ रुपये का CIF भी देंगे. इसके साथ ही 60 हजार स्वंय सहायता समूहों को प्रति समूह 15 हजार रुपये की दर से कुल 120 करोड़ रुपये देंगे.

महिलाओं से सीधे संवाद करेंगे पीएम मोदी

बता दें कि पुष्टाहार उत्पादन इकाइयों के जरिए 4 हजार महिलाओं को सीधे रोजगार मिलेगा. हर यूनिट ICDS के तहत यूपी के 600 ब्लॉकों में सहायक पुष्टाहार सामग्री वितरण करेंगी. सरकार की इस पहले से स्वंय सहायता समूहों को हर साल 5 हजार करोड़ रुपये के बिजनेस का अवसर मिलेगा. यूपी विधानसभा चुनाव पास आते ही बीजेपी नेता लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं.

स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं को तोहफा

पीएम मोदी ने खुद भी मोर्चा संभाला हुआ है. वह लगातार यूपी की जनता को परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं. अब 21 दिसंबर को पीएम मोदी प्रयागराज जाएंगे.यहां पर वह स्वंय सहायता समूहों को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे.  पीएम मोदी स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं के बैंक खातों में डारेक्ट फंड भी ट्रांसफर करेंगे. इस दौरान वह प्रयागराज की महिलाओं के साथ सीधा संवाद करेंगे.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button