विदेश

कनाडा में कहर बरपा रहा कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट, रिकॉर्ड मामले आने से लगाई गईं नई बंदिशें

कनाडा के छह प्रांतों में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले नयी ऊंचाई पर पहुंच गए, जिसके चलते विभिन्न प्रांतों को ओमिक्रॉन स्वरूप के प्रसार को रोकने के लिए और अधिक पाबंदियां लगानी पड़ीं.संक्रमण के मामलों में सबसे लंबी छलांग ओंटेरियो, क्यूबेक और ब्रिटिश कोलंबिया ने लगाई, जो देश के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांतों में शुमार हैं.

क्यूबेक में पिछले 24 घंटे में 13 हजार से अधिक नए मामले सामने आए जबकि ओंटेरिया में 10,436 और ब्रिटिश कोलंबिया में 2,944 लोग संक्रमित मिले. मैनिटोबा, अल्बर्टा, न्यूफाउंडलैंड एवं लैब्रेडर ने भी संक्रमण के नए मामलों में रिकॉर्ड बनाया. मैनिटोबा में संक्रमण के 947 मामले सामने आए, जिसके साथ ही एक दिन पुराना उसका रिकॉर्ड टूट गया, जब 825 नए मामले सामने आए थे. अलबर्टा में 2,775 जबकि न्यूफाउंडलैंड एवं लैब्रेडर में 312 नए मामले सामने आए.

स्कूलों को देरी से खोलने का लिया गया निर्णय

ब्रिटिश कोलंबिया ने घोषणा की है कि उसने क्रिसमस अवकाश के बाद स्कूलों को देरी से खोलने का निर्णय लिया है ताकि स्कूल कर्मचारियों को स्वास्थ्य उपाय करने के लिये समय मिल सके. स्कूल कर्मचारी और वे छात्र जिनके अभिभावक स्वास्थ्यकर्मी हैं, उन्हें तीन या चार जनवरी से स्कूल आना होगा जबकि अन्य सभी छात्र 10 जनवरी से स्कूल आएंगे. न्यूफाउंडलैंड और लैब्रेडर के अधिकारियों ने कहा कि अवकाश के बाद स्कूलों में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पढ़ाई होगी.

वहीं अमेरिकी सेंट्रल डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं. इनके मुताबिक, इस हफ्ते अमेरिका में जितने कोरोना केस आए हैं, उनमें से 58.6% ओमिक्रॉन वैरिएंट के हैं. राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वास्थ्य सलाहकार एंथनी फॉसी ने कहा कि ओमिक्रॉन के मामले में जनवरी के अंत तक सबसे ज्यादा होंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका में अभी रोजाना औसत 2.4 लाख केस सामने आ रहे हैं. पिछले हफ्ते के मुकाबले 60% का उछाल दर्ज किया गया है.

फ्रांस में 2.08 लाख केस सामने आए

वहीं फ्रांस में 24 घंटे के दौरान कुल 2.08 लाख नए केस सामने आए. ओमिक्रॉन संक्रमितों की अलग से जानकारी नहीं दी गई है. फ्रांस के हेल्थ मिनिस्टर ओलिवर वेरन ने कहा- इतने केस देखकर हम हैरान हैं. इसका मतलब ये हुआ कि हर सेकंड में हमारे देश में दो लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.अफगानिस्तान में फंडिंग की कमी के चलते 50% कोरोना अस्पताल बंद हो गए हैं. इसके चलते बड़ी संख्या में अफगानी नागरिक कोरोना के इलाज के इंतजार में परेशान हो रहे हैं. फंड्स की कमी तभी से आ रही है, जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button