विदेश

WHO ने चीन से मांगा कोरोना से हो रही मौत का डेटा, भारत समेत 10 देशों ने यात्रियों के लिए सख्त किए नियम

जेनेवा। भारत, फ्रांस और ब्रिटेन समेत 10 देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए नियम सख्त कर दिए हैं। भारत ने कहा है कि आरटीपीसीआर टेस्ट में निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही चीन से कोई भी व्यक्ति आ सकता है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन से कोरोना से हो रही मौत पर और अधिक डेटा मांगा है।  WHO ने चीन से कहा है कि वह कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर नियमित अपडेट दे।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि उन्होंने चीनी अधिकारियों के साथ मुलाकात की और चीन में महामारी की स्थिति पर विशिष्ट और रियल टाइम आंकड़े मांगे हैं। WHO ने अधिक जेनेटिक सिक्वेंसिंग डेटा, अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या, ICU में भर्ती मरीजों की संख्या, मरीजों की मौत और टीकाकरण की स्थिति की जानकारी मांगी है। यह भी पूछा गया है कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की क्या स्थिति है?

चीन से आने वालों को दिखाना होगा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट

इंग्लैंड ने कहा है कि 5 जनवरी से चीन से आने वाले यात्रियों को विमान में सवार होने से दो दिन पहले का निगेटिव कोविड पीडीटी (pre-departure test) रिपोर्ट दिखाना होगा। यूके सरकार ने कहा कि ये कदम चीन से संभावित नए वेरिएंट का पता लगाने की देश की क्षमता को और बेहतर बनाने के लिए एहतियाती और अस्थायी उपाय हैं। भारत, अमेरिका, जापान, इटली और ताइवान ने चीनी से आने वाले यात्रियों की अनिवार्य कोरोना जांच करने की घोषणा की है। फ्रांस, स्पेन, दक्षिण कोरिया और इजराइल ने भी कहा है कि चीन से आने वाले यात्रियों को निगेटिव कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखाना होगा।

चीन से कोरोना संक्रमित कर रहे दूसरे देशों की यात्रा

चीन के कोरोना संक्रमित लोग दूसरे देशों की यात्रा कर रहे हैं। इटली के मिलान एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोरोना टेस्ट से चौंकाने वाली जानकारी मिली है। यहां चीन से आए यात्रियों की कोरोना जांच की गई तो 50 फीसदी से अधिक का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button