हमीरपुर
जनप्रतिनिधियों से करें कुशल व्यवहार अराजकतत्वों पर रखे पैनी नजर-एसपी
ईमानदारी व निष्पक्षता से पुलिस कर्मी निभाएं अपनी ड्यूटी
हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के बस स्टैंड के समीप एक लॉज में आयोजित ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक ने मतगणना में सुरक्षा के लिए तैनात किए गए पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों सहित पुलिस कर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी को ईमानदारी के साथ निभाते हुए अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखें। यदि कोई शांति व्यवस्था में किसी तरह का व्यवधान पैदा करें तो उसके खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाय।
सोमवार को सुमेरपुर कस्बे के बस स्टैंड के समीप एक लॉज के हाल में आयोजित प्रशासन व पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. दीक्षा शर्मा ने कहा कि अनुशासित रहकर अच्छी वर्दी पहनकर समय से ड्यूटी पर पहुंचे। पहचान पत्र साथ रखें एवं निष्पक्ष रहकर निष्ठा एवं कुशलता से कार्य करें। ड्यूटी कार्ड सुरक्षित रखें। मतनणना स्थल आने वाले जनप्रतिनिधियों से कुशल व्यवहार करें। मतगणना स्थल पर यदि कोई अराजकतत्व या व्यक्ति दुष्प्रचार या शांन्तिपूर्ण मतगणना को प्रभावित करता है तो इसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दें ताकि उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करते हुए मतगणना को निष्पक्ष, शांन्तिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराया जा सके।