उत्तर प्रदेशसियासत-ए-यूपीहमीरपुर

बाबू सिंह कुशवाहा होंगे ढाई साल के मुख्यमंत्री साथ में बनाए जाएंगे तीन डिप्टी CM, हमीरपुर में बोले असदुद्दीन ओवैसी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बचे हुए पांच चरणों को लेकर प्रचार-प्रसार जारी है. इसी कड़ी में हमीरपुर जिलें में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया. ओवैसी ने कहा कि इन्होंने विकास की जगह विनाश कर दिया, बीजेपी ने डबल इंजन की सरकार कहा था इंजन केवल योगी और मोदी का चला और युवाओं को बेरोजगार कर दिया, इसी डबल इंजन की सरकार ने किसानों को गाड़ियों से रौंद दिया.

हमीरपुर जिलें के मौदहा कस्बे में सदर विधानसभा के जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. यहां बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि जनता भागीदारी परिवर्तन मोर्चा को सत्ता देती है तो वो ढाई साल के लिए बाबू सिंह कुशवाहा को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा साथ ही साथ तीन डिप्टी सीएम भी बनाये जाएंगे, जो अल्पसंख्यक समाज और अति पिछड़ी जाति से होने साथ ही साथ उन्होंने कोविड की दूसरी लहर में हुई मौतों को याद दिलाते हुए जनता से कहा कि वोट डालने से पहले याद कर लेना कि नदी के किनारे दफनाई गयी लाशों को कुत्तों ने नोचकर खा रहे थे.

मुझे गोली मारने वाले क्या गोड़से की नाजायज औलाद है

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि योगी ने कहा था कि यूपी से गुंडा राज खत्म कर दिया है लेकीन जिन्होंने मुझ पर गोलियां चलाई गई थी क्या वो योगी जी के दामाद थे, वो किसकी नाजायज औलाद है, क्या वो गोड़से की औलाद नहीं है फिर क्या योगी के एक मंत्री उनके घर चले गए और लव यू लव बोल आये. अब आप बताओ बाबा जी यह कैसी मोहब्बत है, जिसने गोली चलाई उन्हें संविधान में भरोसा नहीं है उन्होंने मुझ पर गोली इस लिए चलाई क्योंकि मैं बीजेपी के विरोध में बोलता हूं.

सारी पार्टियों को देना तलाक

असद्दुदीन ओवैसी ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि 20 फरवरी को मतदान होना है सारी पार्टियां चुनाव मैदान में हैं लेकिन अगर आप समाज का विकास चाहते है तो हमारे प्रत्यासी को वोट दें और चाहे वो बसपा हो, सपा हो, कांग्रेस हो या फिर चाहे बीजेपी हो सभी को तलाक तलाक कहना है. पीएम मोदी जी कहते थे कि मुस्मिल महिलाओं ने तीन तलाक की वजह से बीजेपी को वोट दिया है लेकिन हकीकत यह है कि मुस्लिम समाज मे हमेशा ट्रिपल तलाक को गुनाह समझा जाता है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button