कटरा – कानूपुर सड़क संकल्प सत्याग्रह संवाद यात्रा जिलाधिकारी कार्यालय पहुँची मुख्यमंत्री को संबोधित आग्रह पत्र सौपा गया
जनवरी माह के भीतर कार्य शुरू होने की संभावना न होने पर ग्राम वार क्रमिक अनशन की चेतावनी
अजय पांडेय /मतेंद्र कीर्ति सदभावना का प्रतीक समाचार प्रतापगढ़।।कटरा गुलाब सिंह से कानूपुर मार्ग को लेकर महीनों से सत्याग्रह आंदोलन कर रहे समाज के प्रबुद्ध नागरिको ने सड़क संकल्प सत्याग्रह संवाद यात्रा डी एम कार्यालय तक की। जिलाधिकारी संजीव रंजन को सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर के मार्गदर्शन व सामाजिक नेता लाल जी सिंह के संयोजन मे मुख्यमंत्री को संबोधित आग्रह पत्र सौपा गया।जिलाधिकारी से सत्यग्रहियो ने जल्द सड़क पुनरोद्धार की मांग दोहराई जिस पर उन्होंने सभी को बताया की सड़क के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। धन आवंटन कराये जाने हेतु प्रयास जारी है। सभी ने एक स्वर मे कहा की आप मुख्यमंत्री महोदय तक हम लोगो का आग्रह पत्र भेज कर जल्द सड़क का निर्माण करके हम सब की समस्या का समाधान करने का कष्ट करें।वहीं सभी ने कहा की जनवरी माह के भीतर कार्य शुरू होने की संभावना न होने पर ग्राम वार क्रमिक अनशन किया जायेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग व जिला प्रशासन की होगी। डी एम ने आश्वस्त किया की यथा संभव जल्द समस्या का समाधान कराया जायेगा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार प्रताप बहादुर सिंह , भयहरण नाथ धाम के अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल, व्यापार मंडल कटरा गुलाब सिंह डॉ अमर बहादुर सिंह, पूर्व डी जी सी सभाजीत सिंह, आर टी आई कार्यकर्ता राजीव नयन मिश्र, आशुतोष त्रिपाठी,सत्येंद्र प्रताप सिंह , मनोज मौर्य एडवोकेट, कमला कांत मिश्र, पंकज कुमार मिश्र, कमलेश कुमार वैश्य, महेश्वरी प्रसाद पांडे व महेंद्र मौर्य मौजूद रहे।भाजयुमो अध्यक्ष ने कटरा – कानूपुर सड़क मामले में मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
भयहरण नाथ धाम व बकुलाही नदी के समग्र विकास की अपीलभारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह ने कटरा गुलाब सिंह कानूपुर मामले मे मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सड़क का निर्माण शीघ् कराये जाने की मांग की है। साथ ही प्रसिद्ध भयहरण नाथ धाम के समग्र विकास तथा बकुलाही नदी की प्राचीन धारा को सदानीरा करने हेतु डाइवर्जन डैम बनाने की मांग की।पत्र मे उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर द्वारा धाम व नदी क्षेत्र के विकास हेतु पिछले 2 दशक से किये जा रहे प्रयासो की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री जी से सहयोग की अपील की है। उन्होंने चिंता व्यक्त की है की प्रसिद्ध धाम मे भारी भीड़ होती है। समय समय पर महोत्सव व अन्य महत्वपूर्ण आयोजन होते है परंतु जिला मुख्यालय से धाम तक जाने हेतु समुचित मार्ग का विकास नही हो सका है। उन्होंने धाम व नदी के विकास मे हर जरूरी सहयोग करने की मांग की।