प्रयागराज

आर्कजा मिल्क फैक्ट्री को बदनाम करने कि गई रंजिशन साजिश

कथित पत्रकार के खिलाफ लीगल नोटिस भेजेगा - कम्पनी का लीगल सेल अपुष्ट खबरों से उत्पाद व कम्पनी को बदनाम करने का मामला

सदभावना का प्रतीक समाचार
प्रयागराज अर्कजा मिल्क फैक्ट्री को और उसके दुग्ध उत्पादों को बदनाम करने के लिए कथित पत्रकार द्बारा अपुष्ट और भ्रामक खबर चला करके धन वसूली का एक मामला प्रयागराज जनपद के उतरांव थाना क्षेत्र के खुदायापुर स्थित मिल्क प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी का प्रकाश में आया है। जहां उत्पाद का प्रचार करने व नौकरी की तलाश के नाम पर कम्पनी के अंदर घुसकर गलत खबर चलाकर संस्थान को बदनाम करने का मामला वेव मिडिया के माध्यम से किया गया ।
अर्कजा मिल्क प्रोडक्ट के नाम से दूध, दही, और घी आदि बनाने का काम करती है कंपनी। कम्पनी के महाप्रबंधक अंचल सिंह ने बताया की कुछ दिन पहले अपने को पत्रकार बताने वाले लोग उनकी कंपनी में आये और नौकरी आदि के बारे में पूछने लगे और कहा की यदि आप उन्हे कंपनी की विडियो और उत्पाद की विडियो बनाने कि अनुमति दे तो वो अपने चैनल के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार करेंगे। उन्होंने कम्पनी के अंदर बाहर का घूम घूम कर विडियो बनाया और वहाँ से चले गये। दूसरे दिन शोशल मीडिया पर कम्पनी को बदनाम करने की भ्रामक खबर वायरल होने लगी और जिसमें दिखाया गया कि उक्त कम्पनीं के उत्पादों में डिटर्जेंट पाउडर व यूरिया आदि को मिश्रित कर निर्मित किया जा रहा है।शोशल मीडिया पर वीडियों वायरल होने के बाद कम्पनी और उसके प्रोडक्टों की बदनामी होने लगी ।जिससें कम्पनी के ब्यवसाय व मुनाफे को प्रभावित करने का कुचक्र किया गया।
कम्पनी के निदेशक पवन कुमार सिंह, स्वरूप किशन सिंह ने कैमरें पर पत्रकारों को बताया कि जिन खबरों के माध्यम से उनकी कम्पनी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है, उसे ऐसे समझ लीजिए की अभी कम्पनी को खुले सिर्फ 3 महीने हुए और खबरों में उसे कई वर्षो से चलाया जा रहा है दिखाया गया,। यही नही जिस केमिकल का प्रयोग निदेशको ने मीडिया से बताया कि उसके विषय में कम्पनी के निदेशकों को खुद जानकारी ही नहीं है,जिस केमिकल का नाम लिया जा रहा है के बारे में जानने के लिए हमलोगों को गूगल कि मद्त लेनी पड़ी । निदेशकों ने कहा की जिस तरह से उनकी कम्पनी और उत्पादों को बदनाम करने की साजिश की गई है।वो बहुत हि निंदनीय कृत्य है। भ्रामक खबर चलाने वाले बैनर और उक्त कथित पत्रकार के विरुद्ध कानूनी सलाह लेकर हमारा कम्पनी का लीगल सेल उन्हे नोटिस भेजनें की तैयारी पूरी कर चुका है। सवाल यह उठता है कि कुछ कथित पत्रकारों के घृणित कृत्यों से पत्रकारिता को बदनाम किया जा रहा है। ऐसे में स्वस्थ पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों पर भी इसका असर पड़ना लाजमी है। जबकि देखा जाय तो पत्रकारिता आईने कि तरह होती है , उसे सही को सही व गलत को गलत समाज के समक्ष प्रस्तुत करना चाहियें, लेकिन समाज सोशल मीडिया का सहारा लेकर कुछ कथित पत्रकारों द्वारा इसे अवैध कमाई का जरिया बना लिया गया है। जिसका मीडिया जगत निंदा करता है। और हम सभी कलम कारो को इस गम्भीर विषय पर विचार करने कि आवश्यकता है। जिससे पवित्र पत्रकारिता को कलंकित होने से बचाया जा सके। हमारे संवाददाता को कम्पनी के निदेशको पवन कुमार सिंह, व स्वरूप किशन सिंह ने बताया हम लोगो की मेहतन व कम्पनी के प्रति हमारे वफादार प्रबन्धन व कर्मचारियों की मेहनत की बदौलत, अल्प समय मे ही कंपनी समाज मे एक अच्छी पहचान बना चुकी है। बता दे कि इसके गुडवत्ता पूर्ण उत्पाद बाजारों में बाजारों में अपनी उपस्थिति व अपनी क्वालटी की बदौलत ग्राहकों व उपभोक्ताओं की पसंद बन चुका है, ऐसे में इस कम्पनी के साथ अगर कोई साजिस रचता है तो यह तो कंपनी व उपभोक्ताओं के साथ भद्दा मजाक नही तो और क्या है। इससे सभ्य समाज को बचना होगा। हमारी सद भावना टीम उपभोक्ताओं से इस उत्पाद के बारे में जाना तो कहा कि यह सब कंपनी को बदनाम करने की साजिश है। उत्पाद हर मायने में वेहतर है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button