बिजनौर
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में राहगीरों को पिलाया शरबत
( गय्यूर अहमद स्योहारा )
स्योहारा। अबकी बार पड़ रही रिकार्ड तोड़ गर्मी और तपती धूप तथा निरंतर बढ़ रहे तापमान के कारण आम जनमानस को घर से निकलते ही पसीने छूट रहे है। और शदीद प्यास लगने के कारण और उनका बुरा हाल हो रहा है इसी को देखते हुए गर्मी में पानी की प्यास से कुछ रहात दिलाने के लिए नगर में निरंतर सामाजिक संगठनों एवं व्यक्तिगत तौर पर भी शीतल पेय जल के प्याऊ और ठंडे शरबत के छबील लगाकर राहगीरो को प्यास से राहत दिलाई जा रही है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए थाना स्योहारा प्रभारी जीत सिंह और उनके स्टाफ ने भी अपने विभागीय कर्तव्य के साथ-साथ सामाजिक फर्ज को भी अंजाम देने के लिये दरिया दिली दिखाते हुए राहगिरो की प्यास बुझाने के लिये ठंडे शर्बत का स्टाल लगाकर उन्हें प्यास से राहत दिलाई। थाना स्योहारा प्रभारी जीत सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज के प्रति भी दया भाव रखने चाहिए और उसके दुख दर्द को भी बांटना चाहिए गर्मी में शीतल पेयजल के प्याऊ और ठंडे शरबत का वितरण करना भी एक सामाजिक और मानवीय कार्य है इसी को देखते हुए हमारे स्टाफ ने भी इस पर अमल करने का निर्णय लिया और गर्मी में यहाँ से गुज़रने वाले आमजन को प्यास से राहत देने के लिए ठंडे शरबत का स्टॉल लगाया और शर्बत वितरित किया। इस अवसर पर शर्बत वितरण करने में मुख्य रूप से थाना स्योहारा प्रभारी जीत सिंह , वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरजीत सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार जादौन, हेड कांस्टेबल जीनेश कुमार, हेड कांस्टेबल असकार खान, हेड कांस्टेबल बृजपाल सिंह पत्रकार अश्वनी विश्नोई, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।