उत्तर प्रदेशबिजनौरसियासत-ए-यूपी

केशव प्रसाद मौर्य बोले- बीजेपी सरकार में ही संभव था राम मंदिर निर्माण का काम

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बिजनौर पहुंचे. उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. डिप्टी सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए चांदपुर, बिजनौर, नूरपुर सहित अन्य विधानसभाओं की कार्य योजना की भी घोषणा की. डिप्टी सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का काम सिर्फ बीजेपी सरकार में ही संभव था.

डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के 7 साल की काम की तुलना कांग्रेस के 60 साल के कामों से भी नहीं की जा सकती है. उत्तर प्रदेश में आप अगर कमल का फूल खिलाएंगे तो विकास का काम होगा. 2017 में कमल का फूल खिलने से पहले उत्तर प्रदेश के हालात क्या थे, आप सभी को पता है. उत्तर प्रदेश में सभी प्रकार के माफिया सक्रिय थे. आप लोगों ने जब उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने का अवसर दिया तो यह माफिया उत्तर प्रदेश छोड़कर चले गए या तो जेल में हैं.

राम मंदिर निर्माण को लेकर कही ये बड़ी बात

राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा, ‘बीएसपी और समाजवादी पार्टी में क्या राम लला का मंदिर बनाने के लिए कुछ सोचा गया था. भगवान श्री राम क्या हमारे पूर्वज हैं, इन सब के पूर्वज नहीं हैं? लेकिन रामलला का मंदिर बनवाने के लिए बीजेपी ने जो काम किया है और मंदिर निर्माण का काम जो चल रहा है, वह सिर्फ बीजेपी में ही संभव था.

यह भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा की विजय है, जबकि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी लगातार तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि शिव भक्त जो कावंड लेकर जा रहे हैं, उन पर लाठी बरसाने का काम इन्हीं की सरकारों ने किया है. अब जब कांवड़ियां निकलते हैं तो बीजेपी सरकार में उन पर पुष्प वर्षा होती है. राम जन्म भूमि की भूमि पर हम होली मनाने का काम कर रहे हैं. हम भेदभाव के साथ नहीं विकास के साथ काम कर रहे हैं.’

रोजगार के मुद्दे पर कही ये बात 

डिप्टी सीएम ने कहा, ‘7 साल में हमने 75 जिलों का बिना भेदभाव के साथ विकास किया है. यह महात्मा विदुर की धरती है. यहां पर पांडव श्री कृष्णा आए थे. इस जिले में कितना काम हुआ है आपको पता है. 15 साल सपा और बसपा की सरकार में जितना काम हुआ वो काम 5 साल में बीजेपी सरकार में हुआ है. उतना और किसी सरकार में नहीं हुआ. किसी भी सरकार में सरकारी नौकरियां बिना रुपए के नहीं मिलती थी. जबकि बीजेपी सरकार में योग्यता के आधार पर बेरोजगारों को नौकरी देने का काम किया गया है.’

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button