बिजनौर
बिजनौर व नगीना में भूकंप के तेज झटको से दहशत
बिजनौर/नगीना । जनपद भर में मंगलवार की दोपहर को 2 बजकर 52 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस होने पर लोग भयभीत हो गये भूकंप के झटके करीब 13 सेकेंड महसूस किये गये अचानक भूकंप के तेज झटके लगने से लोग अपने अपने घरों प्रतिष्ठानों , कार्यालयों ,होटलों से बाहर निकलकर खुले म़े सड़कों पर सुरक्षित स्थानों पर खड़े हो गये भूकंप आने पर पुरानी तहसील के निबंधक कार्यालय में रजिस्टरी करा रहे लोग हड़बड़ाहट में घबराकर कार्यालय से बाहर आकर खड़े हो गये भूकंप के झटके रुकने पर ही लोगों ने राहत की सांस ली।