देशवायरल न्‍यूज

फ्लाइट में नहीं देखी होगी ऐसी फाइट, ताबड़तोड़ थप्पड़बाजी

आमतौर पर फ्लाइट में लोग शांति से बैठे रहते हैं और यहां तक की बगल में कौन बैठा है उसका भी किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. यात्री अपनी फ्लाइट का लुत्फ उठाते हुए चुपचाप अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं, लेकिन एक घटना ऐसी सामने आई है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. फ्लाइट के अंदर जमकर थप्पड़बाजी हुई है और विमान में कुछ यात्रियों ने मौका लगते ही अपने भी हाथ साफ कर लिए. दरअसल, बैंकॉक से कोलकाता जा रहे थाई स्माइल एयरवेज के विमान में सवार कुछ यात्रियों के बीच इस सप्ताह की शुरुआत में हाथापाई हुई थी.

विमान के अंदर हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें कुछ सहयात्री एक व्यक्ति को कई बार थप्पड़ मारते दिख रहे हैं. विमान में सवार एक यात्री के अनुसार घटना 26 दिसंबर को उस वक्त हुई जब विमान हवाई पट्टी से उड़ान भरने ही वाला था. व्यक्ति अपनी मां के साथ कोलकाता जा रहा था. कोलकाता के रहने वाले यात्री ने नाम नहीं छापने की शर्त पर घटना के बारे में बताया.

उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी मां की चिंता हो रही थी क्योंकि जहां हाथापाई हुई वह उस सीट के पास बैठी थीं. बाद में अन्य यात्रियों और एयर होस्टेस ने हाथापाई में शामिल लोगों को शांत कराया. यात्री के मुताबिक मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. विमान मंगलवार तड़के कोलकाता पहुंचा. हालांकि, यह तुरंत पता नहीं चल सका है कि विमान के उतरने के बाद कोलकाता में अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई थी या नहीं.

वीडियो में दो यात्री बहस करते दिख रहे हैं, उनमें से एक कहता है, अपने हाथ नीचे करो और फिर दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मारना शुरू कर देता है. इसके बाद मारपीट में कुछ अन्य यात्री भी शामिल हो गए. थाई स्माइल एयरवेज से अभी तक इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए संपर्क नहीं हो पाया.

वहीं, मामले में डीजी बीसीएएस जुल्फिकार हसन ने कहा, ‘हमने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है, जिसमें कोलकाता जाने वाली थाई एयरवेज की फ्लाइट में यात्रियों के बीच लड़ाई दिखाई दे रही है. नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने संबंधित प्राधिकरण से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.’

इंडिगो की एक उड़ान में एयर होस्टेस और यात्री के बीच में हुई थी नोकझोंक

इस्तांबुल से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान में एक यात्री और एक एयर होस्टेस के बीच नोकझोंक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पिछले सप्ताह प्रसारित हो गया था. विमान में भोजन के चयन को लेकर दोनों के बीच काफी बहस हो गई थी. यह घटना 16 दिसंबर की है. इंडिगो और नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने पिछले हफ्ते कहा था कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button