![](https://sadbhawnakaprateek.com/wp-content/uploads/2023/02/जहर-खाकर-ssp-दफ्तर-पहुंचा-पति-161.jpg)
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से बहुत कुछ सीखने को मिला।
LIVE: Shri @RahulGandhi's reply to the Hon’ble President’s address in Lok Sabha. https://t.co/TKomLoHbQ9
— Congress (@INCIndia) February 7, 2023
अजित डोभाल ने सेना पर थोपी अग्निवीर योजना: राहुल गांधी
लोकसभा में राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई युवा मिला जिन्होंने कहा कि वे अग्निवीर योजना से खुश नहीं हैं। युवाओं ने कहा कि पहले 15 साल नौकरी के साथ पेंशन मिलती थी लेकिन अब चार साल के बाद निकाल दिया जाएगा। राहुल ने कहा कि कुछ सेना के वरिष्ठ अधिकारी मिले जिन्होंने कहा कि यह अग्निवीर योजना आर्मी की तरफ ने नहीं आई है। यह उनपर थोपी गई है। इसे अजित डोभाल ने सेना पर थोपी है। इसमें आरएसएस का भी हाथ है।
आज की राजनीति में सभी नेता पुरानी परंपरा को भूल गए: राहुल गांधी
राहुल ने कहा कि आप भी राजनेता हो, मैं भी राजनेता हूं। सामान्य रूप से आज की राजनीति में हम अपनी पुरानी परंपरा को भूल गए हैं। पहले हम पैदल ज्यादा चलते थे, अब गाड़ियों में घूमते हैं। जब पैदल चलते है तो जनता से बात करने का मौका मलता है।